दिल्ली में नीतू के मुकाबले के दौरान तिरंगा लिए हुए परिवार के लोग.
भिवानी. हरियाणा के मिनी क्यूबा भिवानी की लाड़ली नीतू घनघस ने एक बार फिर गोल्डन पंच मार कर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर देश व बेटियों का नाम रोशन किया है. नीतू की जीत पर उसका पूरा परिवार व कोच गर्व जता रहे हैं. सभी को उम्मीद है कि अब नीतू ओलंपिक में गोल्ड लाएगी.
दरअसल, भिवानी को यूं ही मिनी क्यूबा नहीं कहा जाता. यहाँ के लाड़ले और लाड़लियां अपने मुक्कों की बदौलत पूरी दुनिया में धूम मचा देते हैं. इसकी बानगी नीतू घनघस है. वही नीतू जो बीते साल कॉमनवेल्थ में गोल्डन गर्ल बनी थी. नीतू ने दिल्ली में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्डन पंच मार कर देश का गौरव व बेटियों का मान बढ़ाया है. लाड़ली का मैच देखने पूरा परिवार दिल्ली गया था. रिंग में अपनी बॉक्सर बेटी के मुक्के देखते हुए कभी परिजन व कोच भावुक हुए तो कभी उनके दिलों की धड़कने बढ़ी. लेकिन नीतू ने सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मंगोलिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर को अपने दमदार मुक्कों से धूल चटा दी.
नीतू ने फ़ाइनल मुक़ाबला एकतरफ़ा जीता. गोल्डन गर्ल नीतू की इस जीत पर कोच व परिजन रिंग में ही उछल पड़े. तिरंगा हाथों में लिए झूमने लगे. अपनी लाड़ली की जीत पर रिंग के पास कोच व परिजनों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी. कोच जगदीश ने बताया कि नीतू की जीत पूरे देश व बेटियों की जीत है. नीतू ने साक्षी की हार का भी बदला लिया है.
दिल्ली से लेकर गांव तक जश्न
नीतू के पिता जयभगवान ने बताया कि दिल्ली से लेकर गाँव तक जश्न का माहौल है. मैच के दौरान धड़कनें बढ़ रही थीं, लेकिन नीतू पूरे मुक़ाबले को एकतरफ़ा बनाते हुए 5-0 से जीत दर्ज की. नीतू के ताऊ रणबीर प्रधान ने कहा कि धड़कनें बढने लगी थी. उन्होंने कहा कि हर घर में नीतू पैदा होनी चाहिए. नीतू के भाई सीटू घनघस ने कहा कि बहन की जीत कि बहुत ख़ुशी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि अब नीतू ओलंपिक में भी गोल्ड लाएगी. नीतू की साथी बॉक्सर सोनिका ने कहा कि नीतू की जीत से सभी को हौंसला मिला है. नीतू सभी के लिए प्रेरणा बनी है. अब भिवानी की और बेटियाँ भी गोल्ड लाएँगी.
.
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज