हरियाणा के भिवानी में युवक की आत्महत्या मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
भिवानी. हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) जिले में पंचायत में ससुर ने पिता को बेइज्जत किया तो युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान सुंदर (30) के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उसका शव घर में फंदे से लटकता मिला था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और सुंदर के पिता सूरजभान की शिकायत पर युवक के ससुर महाबीर और साले नवीन सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि युवक की पत्नी शादी के चार महीने बाद ही मायके चली गयी और जब ये लोग उसे बुलाने गये तो महाबीर ने पंचायत बुलायी और वहां सूरजभान को थप्पड़ मार दिया .इस बीच नवीन ने भी उनकी बेइजती की. उन्होंने बताया कि इसी से लज्जित हुए सुंदर ने घर पहुंचते ही फांसी के फंदे से लटककर कथित रूप से अपनी जान दे दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhiwani Crime News, Haryana news, Panchayat