होम /न्यूज /हरियाणा /पूरा परिवार ख़त्म, कमरे में मिली जेबीटी टीचर, पत्नी और बेटी की लाश, परिजनों को नहीं हो रहा यक़ीन

पूरा परिवार ख़त्म, कमरे में मिली जेबीटी टीचर, पत्नी और बेटी की लाश, परिजनों को नहीं हो रहा यक़ीन

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना के आधार पर मौक़े पर आकर कमरे के दरवाज़े को तोड़ा गया.

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना के आधार पर मौक़े पर आकर कमरे के दरवाज़े को तोड़ा गया.

Bhiwani News: सुशीला के पिता धर्मबीर ने बताया कि इनका किसी से कोई विवाद नहीं था. साथ ही बताया कि वो 2-4 दिन में अपनी बे ...अधिक पढ़ें

भिवानी. हरियाणा के भिवानी जिले में एक सरकारी टिचर, उसकी पत्नी और इकलौती बेटी की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई. एसपी पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे. प्रारंभिक जाँच में तीनों की मौत अंगीठी से निकली गैस से दम घुटने से बताई जा रही है, लेकिन परिजनों को यह बात हज़म नहीं हो रही है.

जानकारी के अनुसार, जेबीटी टीचर 45 वर्षीय जितेन्द्र, 42 वर्षीय उसकी पत्नी सुशीला और इकलौती बेटी हिमानी सब्ज़ी मंडी एरिया की नई बस्ती में रहते थे. सुबह पुलिस को सूचना मिली की तीनों की मौत हो गई है. एसपी अजीत सिंह शेखावत सीआईए, औद्योगिक क्षेत्र थाना एसएचओ, सब्ज़ी मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज और एफएसएल टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे.

दरवाजा तोड़कर निकाले शव

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना के आधार पर मौक़े पर आकर कमरे के दरवाज़े को तोड़ा गया. कमरे में जेबीटी टिचर जितेन्द्र, उसकी पत्नी सुशीला व बेटी हिमानी के शव बेड पर मिले. उन्होंने बताया कि मृतकों का किसी से कोई विवाद नहीं था. ना यहाँ पर मारपीट या चोरी की कोई वारदात हुई है. कमरे में मिली अंगीठी से अंदेशा है कि तीनों की दम घुटने से मौत हुई है.

परिजन बोले-कोई विवाद नहीं था

मौक़े पर आए मृतक सुशीला के पिता धर्मबीर ने बताया कि इनका किसी से कोई विवाद नहीं था. साथ ही बताया कि वो 2-4 दिन में अपनी बेटी से मिलने आता रहता था. इस घर में कभी कोई अंगीठी नहीं थी. धर्मबीर ने कहा कि सुशीला का जेठ आज सुबह इस घर से गया है और कमरा अंदर से बंद मिला है. ऐसे में वो कैसे आया और कहाँ से गया. अचानक से हंसते खेलते पूरे परिवार की एक साथ मौत से हर कोई सदमे में है.अब ये जाँच का विषय है कि सच में मौत अंगीठी से दम घुटने से हुई है या मामला कोई और है.

Tags: Bhiwani Crime News, Haryana police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें