होम /न्यूज /हरियाणा /हरियाणा: किसानों की घर वापसी से कृषि मंत्री जेपी दलाल खुश, बोले-किसान हमारे माई-बाप

हरियाणा: किसानों की घर वापसी से कृषि मंत्री जेपी दलाल खुश, बोले-किसान हमारे माई-बाप

किसान हमारे माईबाप, कोई बात रह गई होगी तो हम मना लेंगे: जेपी दलाल

किसान हमारे माईबाप, कोई बात रह गई होगी तो हम मना लेंगे: जेपी दलाल

Haryana News: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Jai Parkash Dalal) ने किसान आंदोलन खत्‍म होने के बाद किसानों की घर वापस ...अधिक पढ़ें

भिवानी. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Jai Parkash Dalal) ने किसान आंदोलनकारियों की घर वापसी पर आभार जताया है. इसके साथ उन्‍होंने कहा,’ पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार हमेशा चाहती है कि किसान खुश रहे, उसके बच्चे आगे बढ़ें.’ इसके साथ राज्‍य के कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों के बहाने सत्ता हथियाने का कांग्रेस का मंसूबा सफल नहीं हुआ.

बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्या सुन रहे थे. इस दौरान वो मीडिया से भी रूबरू हुए और आंदोलकारी किसानों की घर वापसी पर आभार जताते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसे.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कही ये बात
जेपी दलाल ने किसानों की घर वापसी पर किसानों व किसान नेतृत्व पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा सरकार चाहती है किसान हमेशा खुश रहे, उसके बच्चे आगे बढ़ें. देश ने बहुत तरक्‍की की, लेकिन छोटा किसान अब भी कर्ज में हैं, जिनकी आर्थिक हालत सुधारने की बहुत जरूरत है. इसको लेकर अब सरकार किसानों से राय लेकर किसानों को समृद्ध बनाने के लिए नीतियां बनाएगी.

कांग्रेस का मंसूबा फेल
इस दौरान जेपी दलाल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,’ अब कांग्रेस को चिंता है कि वो जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएगी. विपक्ष खासकर कांग्रेस अपने समर्थकों से उत्पात कराते थे और किसान के बहाने सत्ता हथियाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस की ये मनोकामना पूरी नहीं हुई. वहीं, एक साल तक किसानों के साथ रहे मनमुटाव पर जेपी दलाल ने कहा कि किसान हमारे माई-बाप हैं. हम किसान हित में काम करेंगे और किसानों की कोई बात रही होगी तो हम उन्हें मना लेंगे.

Tags: Haryana Farmers, Haryana Government, Haryana news, Haryana news live, Haryana politics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें