होम /न्यूज /हरियाणा /Haryana News : कुलदीप बिश्नोई ने दिया दोनों बेटों की शादी का न्योता, वायरल हो रहा था सगाई का फोटो

Haryana News : कुलदीप बिश्नोई ने दिया दोनों बेटों की शादी का न्योता, वायरल हो रहा था सगाई का फोटो

X
र्व

र्व मुख्यमंत्री स्व.भजनलाल के दोनों पोते आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई आईएएस परी बिश्नोई से और चैतन्य बिश्नोई जल्द ही सृष्टि अरोड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. दोनों बेटों का रिश्ता तय हो चुका है. इस साल के अंत तक दोनों की शादी की जाएगी. कुछ दिनों से दोनों भाईयों की सगाई की बात व फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था .

र्व मुख्यमंत्री स्व.भजनलाल के दोनों पोते आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई आईएएस परी बिश्नोई से और चैतन्य बिश्नोई जल्द ही स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : पूनम मेहता

हिसार.  पूर्व मुख्यमंत्री स्व.भजनलाल के दोनों पोते आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई आईएएस परी बिश्नोई से और चैतन्य बिश्नोई जल्द ही सृष्टि अरोड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. दोनों बेटों का रिश्ता तय हो चुका है. इस साल के अंत तक दोनों की शादी की जाएगी. खुद पिता कुलदीप बिश्नोई ने इस बात की पुष्टि की है. अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने अपने दोनों बेटों की सगाई की बात को उजागर किया है. हालांकि कुछ दिनों से दोनों भाई की सगाई की बात व फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही थी.

कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके बताया कि आज पहला नवरात्र है और शुभ समय सवा 10 बजे का है। हमने अपने बड़े बेटे भव्य बिश्नोई का रिश्ता आईएएस परी बिश्नोई से तय किया है. कुलदीप ने कहा कि दोनों परिवार अब एक हुए हैं. आप सब लोग भी मेरे ही परिवार की तरह हैं भव्य परी और चैतन्य एवं सृष्टि की शादी इस साल के अंत तक की जाएगी. सभी को आमंत्रण भेजा जाएगा और सभी मन में प्रार्थना करना कि दोनों बेटे और बेटियां खुश रहे. हालांकि कुछ दिनों से दोनों भाईयों की सगाई की बात व फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था .

Tags: Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें