रिपोर्ट : जगवीर घनघस
भिवानी . मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटी नीतू घनघस ने दिल्ली में आयोजित हो रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल पक्का कर लिया है. नीतू कल गोल्ड मेडल के लिए रिंग में उतरेगी. लाड़ली बॉक्सर नीतू की इस उपलब्धि पर उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. हर किसी को पूरा भरोसा है कि नीतू कल देश की झोली में गोल्ड मेडल डालेगी. बता दें कि दिल्ली में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप हो रहा है. जिसमें मिनी क्यूबा भिवानी के धनाना गांव की बॉक्सर बेटी नीतू अपने दमदार मुक्के की बदौलत एक के बाद एक फाइट जीतते हुए अपना मेडल पक्का कर चुकी है.
नीतू की इस जीत पर लड्डू बांटा जा रहा है . अब कल नीतू गोल्ड के लिए रिंग में उतरेगी. नीतू के परिजनों सहित पूरे गांव को उम्मीद है कि उनकी लाड़ली बेटी कल देश की झोली में गोल्ड मेडल डालेगी. न्यूज़-18 से ख़ास बातचीत में नीतू के पिता जय भगवान, उनके ताऊ रणबीर प्रधान व अन्य ग्रामीण बता रहे है कि नीतू की लगातार जीत व मेहनत से पूरा भरोसा है कि कल नीतू गोल्ड जीतेगी. हर कोई कह रहा है कि खेल के दौरान एक बार धड़कनें बढ़ जाती हैं, पर नीतू कभी निराश नहीं करती.
गोल्ड मेडल का सबको इंतज़ार
नीतू की पिता ने कहा कि वो वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी मुक़ाबले दिल्ली जाकर देखते है.नीतू अब तक दो बार यूथ वर्ल्ड चैंपियन रही है, एक बार यूथ एशियन चैंपियन, एक बार कॉमनवेल्थ की चैंपियन व दो बार स्ट्रैंजा की चैंपियन रह चुकी है. वहीं नीतू के ताऊ रणबीर प्रधान कहते है कि ऐसी बेटी भगवान सबको दे. बीते साल कॉमनवेल्थ की गोल्डन गर्ल नीतू घनघस से पूरा देश गोल्ड की उम्मीद जता रहा है. अब सबको इंतज़ार है तो बस कल अपनी लाड़ली के रिंग में उतरने और गोल्डन पंच लगाने का.
.
Tags: Bhiwani News, Haryana news