भिवानी. राज्यसभा सांसद एवं रिटायर्ड लेफ़्टिनेंट जनरल डीपी वत्स अग्निपथ योजना का लगातार समर्थन कर रहे हैं. भिवानी पहुंचे डीपी वत्स ने कहा कि ये योजना कृषि क़ानूनों से भी अच्छी है. कृषि क़ानून लागू होते तो आज किसानों के खेतों से उनकी फसलें डॉलरों में बिकती. डीपी वत्स ने कहा कि हमारे दुश्मन देश हमारी आंतरिक सुरक्षा के लिए ख़तरा बन रहे है. ऐसे में इज़राइल की तर्ज़ पर सेना को मॉडर्न व जवान करने के लिए ये योजना लाई गई है. पर शुरूआत में ही आगज़नी कर देश की बेशक़ीमती संपत्ति का नुक़सान किया गया. उन्होंने कहा कि पहले अग्निवीरों की नौकरी को लेकर सवाल उठे थे. अब तो पैरामिलिट्री, सेना के निगमों सहित राज्य सरकारों ने नौकरी के रास्ते खोल दिये हैं.
डीपी वत्स ने कहा कि ये योजना कृषि क़ानूनों से भी अच्छी है. अगर कृषि क़ानून लागू होते तो किसान की फसल खेतों में ही डॉलरों में बिकती. वहीं हरियाणा में बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर वत्स ने कहा कि इसके लिए बढ़ती जनसंख्या, कोरोना, अंतरराष्ट्रीय हालात व देश में होते रोज़ रोज़ चुनाव हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस योजना का विरोध करने की बजाय एक देश एक चुनाव को लेकर हमारे साथ आना चाहिए.
डीपी वत्स ने कहा कि पहले राष्ट्रहित में काम करने पर विपक्ष साथ देता था, लेकिन अब नहीं. सरकार व डीपी वत्स के अपने तर्क हैं और विपक्ष व विरोध करने वालों के अपने. ऐसे में देखना होगा कि भर्ती शुरू होने पर युवा कितना जोश दिखाते हैं और आने वाले समय में इस योजना के क्या फ़ायदे नुक़सान निकलते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Haryana news