होम /न्यूज /हरियाणा /बुजुर्ग के शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो समुदाय आमने सामने, छावनी में बदला गांव

बुजुर्ग के शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो समुदाय आमने सामने, छावनी में बदला गांव

हरियाणा के भिवानी में दो समुदाय आमने सामने.

हरियाणा के भिवानी में दो समुदाय आमने सामने.

Haryana News: मृतक पक्ष के पंच होशियार सिंह ने कहा कि नया श्मशानघाट यहीं है. जिसकी इन लोगों ने कुछ दिन पहले चारदीवारी त ...अधिक पढ़ें

    भिवानी. हरियाणा के भिवानी के ढाणी हरसुख गाँव में एक बुजुर्ग के दाह संस्कार को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए. हालात बिगड़ते देख गाँव को पुलिस छावनी में बदल गया. पूरे विवाद का कारण दाह संस्कार शमशान घाट की बजाय नई जगह करना था।.

    जानकारी के अनुसार, ढाणी हरसुख गाँव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजन शव की अंतिम संस्कार पूराने शमशान घाट की बजाय नई जगह करने लगे. इसके बाद, वहाँ रह रहे लोगों ने एतराज जताया. उन्होंने कहा कि दाह संस्कार शमशान घाट की बजाय उनके घरों के सामने करना ग़लत है, जबकि मृतक के परिजनों की दलील थी कि शमशान घाट काग़ज़ों में यहीं है.

    सूचना पाकर पुलिस बल गाँव में पहुँचा. दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, पर तनाव बढ़ता रहा. इसके बाद खुद सदर थाना एसएचओ भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे. देखते ही गाँव को पुलिस छावनी में बदला गया. काफ़ी देर तक दोनों पक्षों को समझाया गया. अंत में काग़ज़ों के आधार पर नई जगह पर ही बुजुर्ग व्यक्ति के शव का दाह संस्कार किया गया.

    मृतक पक्ष के पंच होशियार सिंह ने कहा कि नया श्मशानघाट यहीं है. जिसकी इन लोगों ने कुछ दिन पहले चारदीवारी तोड़ दी. आज हम यहाँ दाह संस्कार करने लगे तो इन्होंने पुलिस बुला ली. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि शमशानघाट पुरानी जगह पर है. आज जो विवाद कर रहे हैं, उन्हीं के परिवार के तीन सरपंचों ने उसी शमशान घाट में बार बार पैसा खर्च किया है. आज जहां दाह संस्कार कर रहे हैं, ये तो गंदे पानी का तालाब है. इस पूरे मामले पर सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि ढाणी हरसुख गाँव में शमशान की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद था, जिन्हें समझाया गया है. उन्होंने कहा कि कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है और ना ही किसी पक्की तरफ़ से कोई शिकायत दर्ज कराई गई है. कुछ सालों पहले जो गाँव भाईचारे की मिसाल माने जाते थे, वहाँ भी अब ज़रा ज़रा सी बात पर विवाद बढ़ने लगा है. जिसकी ताज़ा उदाहरण ढाणी हरसुख गाँव में बढ़ा विवाद है.

    Tags: Haryana police

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें