हरियाणा की खेल नगरी भिवानी इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर है.
भिवानी. हरियाणा की खेल नगरी भिवानी इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर है. यहाँ हर रोज़ नए नए लोगों से नए-नए तरीक़े से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. फ़िलहाल, किक्रेट में सट्टा लगाने के लिए मशहूर ऐप ड्रीम-11 के नाम पर ठगने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भिवानी पुलिस ने आरोपियों से 32 हज़ार रुपये बरामद किये है. आरोपियों पर एक लाख रुपये ठगने का आऱोप है.
साइबर क्राइम पुलिस के एसएचओ विकास ने बताया कि कि उन्हें केलिंगा गाँव निवासी जय कुमार ने शिकायत दी थी कि किसी युवक ने उसे फ़ोन कर ड्रीम-11 पर एक करोड़ रुपये जीताने का झाँसा देकर एक लाख रुपये ठग लिए, जिसकी जाँच के दौरान यूपी के सुल्तानपुर से हिमांशु व शिवम् को गिरफ़्तार कर 32 हज़ार रुपये बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर ड्रीम-11 पर करोड़ों रुपये जीताने का झाँसा देकर ठगी का खेल किया जा रहा है.
इस तरह की ठगी का पहला मामला
एसएचओ विकास ने बताया कि ड्रीम-11 के नाम पर साइबर ठगी का भिवानी में ये पहला मामला है. उन्होंने कहा कि ये साइबर ठग महज 20 से 25 साल की उम्र के हैं. जो अपने मंहगे शौक़ पूरे करने के लिए लोगों को झाँसे में लेकर ठगते हैं.बता दें कि क्रिकेट मैचों में पैसे लगाने के लिए यह ऐप काफी मशहूर है. ऐप के जरिये करोड़ों रुपये के इनाम दिए जाते हैं. इस ऐप के जरिये लीगल तरीके से पैसे लगाए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dream 11 team prediction