होम /न्यूज /हरियाणा /Bhiwani News: वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर नीतू घनघस का जोरदार स्वागत, लोगों ने पहनाई नोटों की माला

Bhiwani News: वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर नीतू घनघस का जोरदार स्वागत, लोगों ने पहनाई नोटों की माला

X
भिवानी

भिवानी पहुंचने पर गोल्डन गर्ल नीतू घनघस का हुआ जोरदार स्वागत.

Women's World Boxing Championship 2023: वर्ल्ड चैंपियन नीतू घनघस का भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: जगबीर घनघस

भिवानी: अपने दमदार मुक्कों की बदौलत देश को वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल दिलाने वाली गोल्डन गर्ल नीतू घनघस का भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. नीतू के सम्मान में लोग सड़कों पर उतर आए और उनका शानदार जुलूस निकाला गया. हर किसी ने अपनी लाडली को सिर आंखों पर बिठाया और जगह-जगह नीतू को नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.

भिवानी को यहां के बॉक्सरों की बदौलत मिनी क्यूबा कहा जाता है. नामचीन बॉक्सरों की फेहरिस्त में अब एक नाम बॉक्सर नीतू घनघस का भी शामिल हो गया है. नीतू साल 2017 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक के बाद एक गोल्ड मेडल लाकर देश का गौरव व बेटियों का मान बढ़ा रही हैं. बीते साल कॉमनवेल्थ में और अब हाल में वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू ने अपने दमदार मुक्कों की बदौलत देश की झोली में गोल्ड मेडल डाला है.

यही कारण है कि नीतू के भिवानी पहुंचने पर लोगों ने जगह-जगह उनका सम्मान किया. नीतू को नोटों की मालाओं से लाद दिया गया. शहर में नीतू का शानदार जुलूस निकाला गया. रंग गुलाल उड़ा कर खिलाड़ी नाचते गाते दिखे.

सांसद धर्मबीर देंगे 11 लाख रुपये
भिवानी बॉक्सर क्लब (BBC) में खुद सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह नीतू को सम्मानित करने पहुंचे और क्लब को 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने नीतू, उनके कोच व परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों की बदौलत भिवानी का नाम दुनिया में चमका है. देश में हरियाणा और हरियाणा में भिवानी के खिलाड़ी बहुत आगे हैं. चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी किसी परिवार या स्टेट का नहीं होता, खिलाड़ी राष्ट्र की धरोहर है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसी खेल नीति की ज़रूरत है, जिससे खिलाड़ी की पहचान कर उसे शुरुआती दौर से ही मदद दी जाए. तभी जाकर देश ओलंपिक की तालिका के टारगेट को प्राप्त कर पाएगा.

Tags: Bhiwani News, Haryana news, Indian female boxer, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें