होम /न्यूज /हरियाणा /गुरुग्राम: होटल में बम होने की धमकी निकली अफवाह, चॉकलेट ना मिलने 25 वर्षीय युवक ने किया था फोन

गुरुग्राम: होटल में बम होने की धमकी निकली अफवाह, चॉकलेट ना मिलने 25 वर्षीय युवक ने किया था फोन

बच्चे को चॉकलेट न मिलने पर बच्चे ने पांच सितारा होटल में फोन करके बम्ब होने की अफवाह फैला दी

बच्चे को चॉकलेट न मिलने पर बच्चे ने पांच सितारा होटल में फोन करके बम्ब होने की अफवाह फैला दी

दिमागी तौर पर परेशान 25 वर्षीय युवक ने फ़र्ज़ी बम की जानकारी दी, जिस वजह से हड़कंप मच गया था. दोपहर 12:00 से 12:30 के बीच ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

फ़र्ज़ी निकली पांच सितारा में बम्ब की सूचना होटल की सघन तलाशी अभियान के बाद एसीपी डीएलएफ ने बम्ब की सूचना को फ़र्ज़ी करार दिया
क्राइम ब्रांच ने बम्ब की फ़र्ज़ी जानकारी देने वाले युवक को न केवल ढूंढ निकाला
फाइव स्टार लीला होटल दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थिति है. बम्ब की सूचना लीला होटल के लैंड लाइन ऑपरेटर के पास आई थी.

गुरुग्राम: फ़र्ज़ी निकली पांच सितारा में बम्ब की सूचना होटल की सघन तलाशी अभियान के बाद एसीपी डीएलएफ ने बम्ब की सूचना को फ़र्ज़ी करार दिया. क्राइम ब्रांच की तफ़्तीश में  सामने आया की दिमागी तौर पर परेशान 25 वर्षीय युवक ने फ़र्ज़ी बम्ब की जानकारी दी. जिस वजह से हड़कंप मच गया था. दोपहर 12:00 से 12:30 के बीच पुलिस कंट्रोल रूम में होटल प्रबंधन ने बम्ब होने की सूचना दी थी. दमकल विभाग के अधिकारी एसीपी डीएलएफ ने शुरुवाती तफ़्तीश में एंबियंस मॉल में मॉक ड्रिल की पुष्टि की थी.

गुरूग्राम के पांच सितारा होटल में जैसे ही बम्ब की सूचना आई होटल में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई और फिर मौके पर पुलिस पहुंची देखते ही देखते पुलिस ने पूरे होटल के साथ साथ मॉल को भी खाली करवा लिया. लेकिन जांच के बाद  ये कॉल फ़र्ज़ी निकली. पांच सितारा होटल में बम्ब की सूचना के बारे में एसीपी डीएलएफ ने खुद बताया की एंबियंस मॉल के लीला होटल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम्ब की सूचना दी गयी थी. जिसके बाद होटल प्रबंधन ने यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी और मौके पर गुरुग्राम पुलिस पहुंची और बम्ब निरोधक दस्ते ने डेढ़ से दो घंटे में तलाशी अभियान में बम्ब की सूचना को फ़र्ज़ी पाया था.

हरियाणा: ओपी चौटाला के निशाने पर खट्टर सरकार, बोले- यहां जनता की सुनने वाला कोई नहीं

क्राइम ब्रांच ने बम्ब की फ़र्ज़ी जानकारी देने वाले युवक को  ढूंढ निकाला 

वही दोपहर होते होते क्राइम ब्रांच ने बम्ब की फ़र्ज़ी जानकारी देने वाले युवक को न केवल ढूंढ निकाला बल्कि यह जानकारी भी सांझा की कि बम्ब की सूचना देने वाला 25 वर्षीय युवक दिमागी रूप से परेशान है और ऑटिज्म नामक बीमारी से पीड़ित है. बच्चे को चॉकलेट न मिलने पर बच्चे ने पांच सितारा होटल में फोन कर के बम्ब होने की अफवाह फैला दी. जी हाँ 5 वर्षीय स्पेशल बच्चे को परिजनों ने चॉकलेट नहीं दिलवाई तो बच्चे ने होटल में बम होने की बात कह दी आपको बता दे कि इस बच्चे की उम्र 25 साल है और इसको ऑटिज्म नाम की बीमारी है.

फर्जी फ़ोन काल की वजह से होटल में हड़कंप मच गया

बच्चे द्वारा फर्जी फ़ोन काल की वजह से होटल में हड़कंप मच गया. फाइव स्टार लीला होटल दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थिति है. बम्ब की सूचना लीला होटल के लैंड लाइन ऑपरेटर के पास आई थी. बहरहाल पुलिस ने होटल में बम्ब की सूचना का खुलासा कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.

Tags: Bomb Blast, CBI investigation, Five Star Hotel, Hariyana

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें