2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एनडीए को मजबूत करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. इसी के चलते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वीरवार को चंडीगढ़ में होंगे. संपर्क से समर्थन अभियान के तहत शाह एनडीए गठबंधन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के अलावा कई नेता शामिल होंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने चंडीगढ़ के एक दिवसीय दौरे के दौरान सुबह 11 बजे मोहाली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सेक्टर-4 स्थित एमएलए फ्लैट्स में पहुंचेंगे जहां पर वह शिअद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा अन्य अकाली नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
दोपहर बाद 3 बजे अमित शाह पंजाब भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेताओं से मंत्रणा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. सायं 6 बजे सेक्टर-36 स्थित बलबीर सिंह की रिहायश पर उनसे मिलने के बाद शाह सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकेंगे.
इसके बाद शाह सेक्टर-33 स्थित चंडीगढ़ भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे तथा देर रात 8 बजकर 30 मिनट पर अम्बाला एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले प्रसिद्ध धावक मिल्खा सिंह के सेक्टर-8 स्थित उनकी रिहायश पर उनसे मुलाकात करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2018, 11:05 IST