होम /न्यूज /हरियाणा /सरकार से खुश, अफसरशाही से नाराज हैं कार्यकर्ता : अनिल जैन

सरकार से खुश, अफसरशाही से नाराज हैं कार्यकर्ता : अनिल जैन

सोमवार को हरियाणा के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने रोहतक जिला कार्यकर्ताओं की दिल्ली बाईपास पर स्थित सर्किट हाऊस में बैठक की, जिसमें रोहतक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

सोमवार को हरियाणा के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने रोहतक जिला कार्यकर्ताओं की दिल्ली बाईपास पर स्थित सर्किट हाऊस में बैठक की, जिसमें रोहतक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

सोमवार को हरियाणा के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने रोहतक जिला कार्यकर्ताओं की दिल्ली बाईपास पर स्थित सर्किट ...अधिक पढ़ें

    सोमवार को हरियाणा के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने रोहतक जिला कार्यकर्ताओं की दिल्ली बाईपास पर स्थित सर्किट हाऊस में बैठक की, जिसमें रोहतक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

    बैठक के बाद जैन ने बताया कि हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं से एक साल के सरकार के कार्यकाल का फीडबैक ले रहा हूं. अभी तक आठ जिलों में बैठक की है और बाकी में करनी है. हर बैठक में 50 के करीब कार्यकर्ता बोलते भी हैं. कार्यकर्ता से प्रशासन और अफसरशाही के बेलगाम होने की बात सामने आ रही है. अफसर उनकी नहीं सुनते हैं, मगर मुख्यमंत्री के कार्य से कार्यकर्ता खुश हैं.

    पार्टी के सांसद राजकुमार सैनी द्वारा जाट आरक्षण का विरोध और अन्य नेताओं द्वारा समर्थन के सवाल पर जैन ने कहा कि ओबीसी में शामिल लोग उनके कोटे से ना मिले यह चाहते हैं, जबकि जाट ओबीसी में आरक्षण चाहते हैं. पार्टी और केंद्र की सरकार इस मामले में एक मत है, इसीलिए जाट आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाली हुई है.

    Tags: BJP, Haryana news, Rohtak

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें