सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने धान खरीद को लेकर यह घोषणा की है.
चंडीगढ़. हरियाणा (Haryana) में धान की खरीद में हो रही देरी और किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए घोषणा की है कि रविवार यानी कल से हरियाणा और पंजाब में धान की खरीद (procurement Of Paddy) शुरू हो जाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा है कि किसानों को अब चिंता करने की बात नहीं है. हरियाणा में रविवार से ही धान की खरीद शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि हरियाणा की सभी मंडियों में कल से धान की खरीद होगी. जानकारी के मुताबिक, सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने धान खरीद को लेकर यह घोषणा की है.
दरअसल, हरियाणा में धान की खरीद बंद करने पर किसानों का गुस्सा फूट गया था. इसी वजह से जींद, भिवानी, करनाल और पानीपत सहित कई जगहों पर किसान आज सड़कों पर निकले थे. इस दौरान किसानों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के करनाल स्थित घर का घेराव किया था. साथ ही किसानों ने भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास पर जमकर हंगामा किया था. जबकि सुरक्षा को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. किसानों ने मंत्री के गैरमौजूदगी में पीए को मांगपत्र सौंपा और हरियाणा सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था.
Due to delay in monsoon, Central Govt had postponed start of procurement of paddy & millet to Oct 11 from Oct 1 this year… There are demands for an early start. The procurement will start tomorrow: Haryana CM ML Khattar after meeting MoS Food & Consumer Affairs Ashwini Choubey pic.twitter.com/q3AKe3fr7L
— ANI (@ANI) October 2, 2021
कुछ किसान भाजपा कार्यालय के बाहर भी पहुंचे थे
वहीं, तब खबर सामने आई थी कि किसानों के विरोध को देखते हुए धान खरीद जल्दी कराने के विषय पर प्रदेश सरकार गंभीर हो गई है. साथ ही यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल दिल्ली जाएंगे. इस दौरान केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की जाएगी. धान की खरीद न होने पर पंचकूला में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पंचकूला में किसानों का विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के आवास के घेराव का कार्यक्रम था. इस दौरान चंडीमंदिर टोल प्लाजा से घेराव के लिए निकले किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. कुछ किसान भाजपा कार्यालय के बाहर भी पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandigarh news, CM Manohar Lal, CM Manohar Lal Khattar, Haryana news, Paddy upton