(Haryana Assembly Election) के शुरुआती रुझानों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.
हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटे हैं, जिसमें बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी हैं. रुझानों में हरियाणा में त्रिशंकु सरकार की उम्मीद है. शुरुआती रुझानों में जेजेपी ने सबको चौंकाया है. जेजेपी के दुष्यंत चौटाला का कहना है कि हरियाणा में जेजेपी किंगमेकर की भूमिका निभाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार बनाने की चाबी जेजेपी की पास है. शुरुआती रुझानों में भी कुछ ऐसा दिखाई दे रहा है. जेजेपी शुरुआती रुझानों में 11 सीटों परा आगे है. ऐसे में अगर कांग्रेस या भाजपा 46 का आंकड़ा पार नहीं करती तो उन्हें जेजेपी के पास मदद लेने के लिए जाना ही पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 10:31 IST