के लिए राहत देने वाली खबर आई है. हरियाणा में 5 जिलों के नगर निगम चुनावों में भाजपा के पांचों मेयर प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. 5 जिलों में कमल खिलने से भाजपा के मुख्यमंत्री समेत सभी नेता गदगद हैं.
पानीपत, करनाल, यमुनानगर, हिसार और रोहतक पांचों जिलों में भाजपा के मेयर प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. पानीपत से भाजपा मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर ने 74 हजार 940 वोटों से जीत हासिल की है. सीएम सिटी करनाल में रेणु बाला गुप्ता ने 9348 वोट से जीती हैं. वहीं यमुनानगर में बीजेपी उम्मीदवार मदन चौहान ने 40 हजार 678 वोट और हिसार में गौतम सरदाना ने 28 हजार 91 वोट से जीत हासिल की है.
बता दें कि काउंटिंग के पहले ही राउंड से मेयर की पांचों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे थे. बता दें कि विधानसभा का सेमीफाइनल मानें जा रहे इन निकाय चुनाव के नतीजों पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई थी. चाहे किसी ने सिंबल पर चुनाव लड़ा हो या ना लड़ा हो लेकिन नतीजें सभी को भविष्य की एक तस्वीर जरूर दिखा देंगे.
माना जा रहा है कि हरियाणा में हुए इन पांच नगर निगमों और दो नगरपालिकाओं के चुनाव नतीजों का प्रदेश की राजनीति पर काफी असर पड़ेगा. इससे राज्य में भविष्य की दिशा तय होगी. भाजपा के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल था. क्योंकि सिर्फ भाजपा और इनेलो/बसपा इन चुनावों में पार्टी के सिंबल से लड़ रहे थे. वहीं दूसरे राजनीतिक दलों ने भले ही सिंबल पर चुनाव ना लड़ा हो लेकिन फिर भी चुनाव को गंभीरता से लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 19, 2018, 15:48 IST