Kangna Ranaut News: अब इसी शिकायत को रद्द करने की मांग को लेकर कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर हाईकोर्ट ने आज बिना कोई आदेश जारी किए सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी है. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. बाद में रोपड़ के करीब किसानों ने कंगना की गाड़ी भी रोकी थी.
चंडीगढ़. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने खिलाफ दर्ज मानहानि की शिकायत रद्द करवाने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंची है. शुक्रवार को करीब पौना घंटा बहस चली है और उसके बाद सोमवार तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी गई है.
दरअसल, बठिंडा में पिछले साल जनवरी में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज हुई थी. इसके रद्द करने के लिए कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसी याचिका पर आज करीब पौना घंटा चली बहस के बाद सुनवाई 11 जुलाई सोमवार तक स्थगित कर दी है.
किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने बठिंडा की मोहिंदर कौर की एक फोटो यह कहते हुए पोस्ट कर दी थी कि वे 100-100 रुपए की दैनिक मजदूरी पर आंदोलन में लाई गई हैं. इस पोस्ट किए जाने पर कंगना के खिलाफ बठिंडा में मोहिंदर कौर ने मानहानि की शिकायत दर्ज करवा दी थी.
अब इसी शिकायत को रद्द करने की मांग को लेकर कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है, जिस पर हाईकोर्ट ने आज बिना कोई आदेश जारी किए सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी है. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. बाद में रोपड़ के करीब किसानों ने कंगना की गाड़ी भी रोकी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandigarh news, Kangana Ranaut, Kangna news