भारत बंद के चलते गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम. (सांकेतिक तस्वीर)
गुरुग्राम. अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. भारत बंद’ के आह्वान के चलते सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस चेकिंग कर रही है. जिसके चलते गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सरहौल बॉर्डर पर ये जाम लगा है. गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. गुरुग्राम में प्रदर्शन पर धारा 144 लगी हुई है. गुरुग्राम में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.
दिल्ली के पास गौतम बौद्ध नगर में पुलिस ने कहा कि बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है. लोगों से कहा गया है कि वे कानून-व्यवस्था को बाधित न करें. जो ऐसा करते पाए जाएंगे उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. वहीं फरीदाबाद में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि वे किसी भी अप्रिय घटना को टालने की कोशिश कर रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई है और कल 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को मैदान में उतारा जाएगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते 14 जून को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना का अनावरण किया था. इस योजना के तहत, साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के युवा पुरुषों और महिलाओं को थल सेना, नौसेना और वायु सेना में मुख्य रूप से चार साल के अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Bandh, Haryana news
शुभमन गिल को मिल गया टेस्ट में मौका! कोच द्रविड़ का इशारा देखा या नहीं, किसका कटेगा पत्ता
Turkey-Syria Earthquake: झटके पर झटका देकर तुर्की को थमने नहीं दे रहा भूकंप, अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक से सहमा, देखें तस्वीरें
Pilibhit Tiger Reserve: खूबसूरत पक्षियों से गुलजार है पीलीभीत टाइगर रिजर्व, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें