रिपोर्ट : मनिंदर सिंह
गुड़गांव. एनसीआर के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली अरावली को बचाने के लिए नगर परिषद सोहना ने शुक्रवार से सख्त अभियान शुरू कर दिया. शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही विभाग की टीम जेसीबी के साथ पहुंची, लोगों के होश उड़ गए. जिन फार्म हाउसों को तोड़ना था, उनके आसपास सुरक्षा घेरा इतना मजबूत कर दिया गया था कि लोग नजदीक नहीं पहुंच सकें. शाम पांच बजे तक तोड़फोड़ का यह अभियान चलता रहा.
परिषद की टीम ने अरावली शृंखला में अवैध रूप से बनाए गए 7 फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया. विरोध न हो इसके लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात थे. कार्रवाई शुरू करने से पहले ही सभी को नोटिस जारी कर दिए गए थे. इस वजह से मामूली विरोध हुआ, जिसको पुलिसकर्मियों ने शांत कर दिया. परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान फार्म हाउसों में बने कमरों, चारदीवारी, दरवाजों को पूरी तरह तोड़ दिया गया.
इस दौरान कहीं भी टीम को विरोध का सामना करना नहीं पड़ा. तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही जिन फार्म हाउसों के मालिकों ने अदालत से स्टे ले रखा है, वे भी पहुंच गए. जब उनसे कहा गया कि स्टे वाले फार्म हाउसों को नहीं तोड़ा जाएगा, तब उन्होंने राहत की सांस ली. एक अधिकारी ने कहा अन्य फार्म हाउसों को भी नोटिस दिया गया है, उन्हें भी पूरी तरह जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा.
इस मामले में परिषद की टीम ने करीब 16 फार्म हाउसों को नोटिस दिए थे लेकिन मीयाद के चलते सभी पर कार्रवाई नहीं हुई. अन्य फार्म हाउसों पर अब जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि एनजीटी के आदेशों के बाद परिषद बड़े स्तर पर फार्म हाउसों को तोड़ने का काम कर रही है. अरावली शृंखला काफी तादाद में एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण के रूप में कई फार्म हाउस बने हैं.
.
Tags: Gurugram news, Illegal Farmhouse