सरकार ने देश की 12 निजी लैब को दी कोरोना टेस्ट की मंजूरी, यहां जानें पूरी LIST
सरकार ने देश की 12 निजी लैब को दी कोरोना टेस्ट की मंजूरी, यहां जानें पूरी LIST
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते छात्रों की वापसी सुनिश्चित करने की मांग की गई है. (न्यूज 18 इलस्ट्रेशन)
कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की जांच के लिए सरकार की ओर से 12 निजी लैब को दी गई स्वीकृति में महाराष्ट्र के पांच लैब, हरियाणा और तमिलनाडु के दो-दो, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक के एक-एक लैब शामिल हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 467 हो गई है. साथ ही इससे देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार इसके प्रसार को रोकने और इससे निपटने की कोशिशों में जुटी हुई है. इसी क्रम में मोदी सरकार (Modi Government) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमित (Covid 19) लोगों की जांच के लिए 12 निजी लैबोरेटरी को स्वीकृति दे दी है. इन्हें पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में जांच के लिए स्वीकृति दी गई है.
सरकार की ओर से 12 निजी लैब को दी गई स्वीकृति में महाराष्ट्र के पांच लैब, हरियाणा और तमिलनाडु के दो-दो, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक के एक-एक लैब शामिल हैं. इन सभी लैब के देश भर में 15 हजार कलेक्शन सेंटर हैं. ये सभी लैब अब कोविड 19 टेस्ट कर सकेंगी.
यहां जानें, कहा कौन सी लैब को मिली मंजूरी
दिल्ली: डॉ. लाल पैथलैब, ब्लॉक ई, सेक्टर 18 रोहिणी