भूपेंद्र सिंह हुड्डा (File Photo)
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने हरियाणा की पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत से उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत से, निर्मल सिंह को कुरुक्षेत्र से, भाव्या बिशनोई को हिसार से, कुलदीप शर्मा को करनाल से और फरीदाबादा लोकसभा सीट से ललित नागर को हटाकर अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है.
इससे पहले 14 अप्रैल को कांग्रेस ने हरियाणा में लोकसभा के लिए अपने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इन 6 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर हैं, जिन्हें सिरसा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने टिकट दिया है.
.
Tags: Bhupinder singh hooda, Congress, Haryana Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Election 2019