सिटी ब्यूटीफुल की बुड़ैल जेल में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बुडैल जेल के 22 कैदी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं. सभी का इलाज GMSH-16 में चल रहा है. सभी कैदियों की तबीयत बुधवार रात को बिगड़ी थी और उसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया जहां कोरोना टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. अब जेल प्रशासन वहां मौजूद अन्य कैदियों और जेल स्टाफ का कोरोना टेस्ट भी करवाएगा .
चंडीगढ़ में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. गुरुवार को कोरोना के कुल 801 नए मामले आए हैं और 8 मरीजों ने इस संक्रमण से दम तोड़ा है. वहीं 447 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. गुरुवार को आए नए मामलों में 431 पुरुष और 370 महिलाएं हैं. चंडीगढ में अभी कुल 6652 एक्टिव मरीज हैं. इसके साथ ही अब तक शहर में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 41923 हो चुका है. संक्रमण से 465 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
चंडीगढ़ प्रशासन ने गुरुवार को 33 और एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. प्रशासन के निर्देशों में सेक्टर- 7, 18, 21,27, 28, 29, 30, 32, 34, 35, 36, 37, 40, 44, सेक्टर-51D इंडस्ट्रियलिस्ट सोसाइटी, डड्डूमाजरा, कजेहड़ी, दड़वा, मौली कांप्लेक्स, मनीमाजरा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, विकास नगर और ओल्ड इंदिरा कॉलोनी में ये जोन बनाए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 08:14 IST