देश के 234 जिलों में 921 एसेयिंग एवं हॉलमार्किंग केन्द्र काम कर रहे हैं.
चंडीगढ़. हरियाणा में इस सप्ताह के पहले दिन यानि आज सोने के दाम में हलकी गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज 22 कैरेट सोना (22 Carat Gold) सस्ता हुआ है. गुरुग्राम में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 45,560 रुपए प्रति 10 ग्राम है. यहां 10 अक्टूबर को 22 कैरेट सोने की कीमत (22 Carat Gold Rate) 45,580 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. साइबर सिटी में 22 कैरेट गोल्ड 20 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 47,780 रुपए प्रति 10 ग्राम है. यहां, कल 24 कैरेट सोने का रेट 47,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 24 कैरेट सोना भी 20 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है.
अंबाला में भी आज सोना सस्ता हुआ है. जिले में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,540 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि रविवार को 45,570 रुपए थी. यहां 22 कैरेट सोना 30 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 47,840 रुपए है, जो कल 47,860 था. यहां 24 कैरेट सोना 20 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है.
फरीदाबाद में भी सस्ता हुआ सोना
फरीदाबाद में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 45,520 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जबकि कल 45,540 रुपए थी. यहां आज 22 कैरेट सोना 20 रुपए सस्ता हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 47,840 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो रविवार को 47,860 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. यहां 24 कैरेट गोल्ड 20 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है.
चंडीगढ़ में भी गिरे दाम
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी 11 अक्टूबर को सोने के दाम गिरे हैं. यहां आज 22 कैरेट का रेट 44,600 रुपए है, जो कल 44,610 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यहां 22 कैरेट सोना 10 रुपए सस्ता हुआ है. वहीं आज 24 कैरेट का रेट 47,400 रुपए है जो 11 अक्टूबर को 47,410 रुपए प्रति 10 गाम था.
.
Tags: Gold price chart, Gold price News, Gold Price Today, Gold Rate Today
एक जैसा चेहरा और उतनी ही खूबसूरती, 5 बॉलीवुड हीरोइन्स की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, 2 तो फिल्मों करती हैं काम
Adipurush: पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंची कृति सैनन, सीता गुफा में की आरती, लिया माता सीता का आशीर्वाद
दुनिया का सबसे गरीब देश, हर तीन में एक व्यक्ति है बेरोजगार! यहां जॉगिंग करने वालों को हो जाती है जेल!