चंडीगढ़. हरियाणा में 27 अप्रैल यानि आज सोने की कीमतों (Gold Rates) में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि गुरुग्राम के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 20 रुपये का उछाल आया है दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 46,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. 26 अप्रैल को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,190 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं 24 कैरेट सोने की बात करें तो उसके रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. 24 कैरेट सोने का रेट 48,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
वहीं अंबाला में मंगलवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,180रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि कल 46,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. यहां सोने की कीमत में 20 रुपये की गिरावट आई है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 48,470 रुपए प्रति 10 ग्राम है. सोमवार को भी 24 कैरेट के सोने की कीमत 48,470 रुपए थी. 24 कैरेट सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
वहीं फरीदाबाद की बात करें तो यहां भी 22 कैरेट सोना सस्ता हुआ है. मंगलवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि कल 46,210 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. यहां पर सोना 30 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 48,480 रुपए प्रति 10 ग्राम है. सोमवार को 24 कैरेट के सोने की कीमत 48,470 रुपए थी. 24 कैरेट सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
चंडीगढ़ में भी सस्ता हुआ सोना
वहीं चंडीगढ़ की बात करें तो यहां आज सोने के भाव में 30 रुपये की गिरावट आई है. यहां 22 कैरेट सोने का रेट 46,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि कल भाव 46,230 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट का रेट 50,420 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो कल 50,450 रुपए था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold price News, Gold Price Today, Gold Rate Today
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 12:51 IST