फरवरी 2016 में प्रदेश में हुए जाट आरक्षण आन्दोलन के दौरान घायलों को मुआवजा और मृत्कों के परिजनों को नोकरी देने लिए गठीत कमेटी को चौथी बैठक वीरवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में हुई.
फरवरी 2016 में प्रदेश में हुए जाट आरक्षण आन्दोलन के दौरान घायलों को मुआवजा और मृत्कों के परिजनों को नोकरी देने लिए गठीत कमेटी को चौथी बैठक वीरवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में हुई.
बैठक में आईजी सीआईडी अनिल राव, नवदीप विर्क,आईएएस विजेन्द्र सिंह और जाट समुदाय के वकील रोहतास खरब बैठक में मौजूद रहे. बैठक के बाद राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहां कि फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आन्दोलन के दौरान घायलो को मुआवजा देने और मृत्कों के परिजनों को नौकरी देने के विषय पर कमेटी की चौथी बैठक हुई है.
बेदी ने बताया कि कुल 31 मृतकों में से तीस के परिजनों की तरफ से आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से दो को नौकरी दी जा चुकी है एक को फतेहाबाद नगर पालिका में और एक को मुरथल इंजिनियरिंग कॉलेक में नौकरी दी गई है.
उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों में नौकरी पाने वालो में ज्यादातर उनकी विधवाएं है सरकार जिन्हें उनके घर के नजदीक नौकरी देना चाहती है. जिसके लिए फाइनल बैठक कर तीस मई तक सरकार नौकरी देगी.
.
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी