गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में 4 लोगों की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राव राय सिंह की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपी पति ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, उसकी पत्नी उसके साथ मौजूद थी. इस जघन्य वारदात के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पुलिस ने हत्यारोपी पूर्व फौजी और उसकी पत्नी को बुधवार को कोर्ट (Court) में पेश किया, जहां से मुख्य आरोपी को दिन के रिमांड पर भेज दिया गया. वहीं आरोपी की पत्नी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी महिला की पहचान कमलेश के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार उनके पास महिला के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
हत्यारोपी ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान दो महिलाओं, एक बच्ची व एक पुरुष पर एक के बाद एक 61 वार किए. हत्यारोपी राय सिंह ने कुल्हाड़ी से अपनी पुत्रवधु सुनीता पर 16, अनामिका तिवारी पर 22 , बच्ची सुरभि पर 16 व कृष्ण तिवारी पर 7 वार कर सभी को मौत के घाट उतार दिया. ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है.
योजना पना दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की माने तो हत्यारोपी राय सिंह ने पूरी योजना बना वारदात को अंजाम दिया. कुल्हाड़ी हाथ में ले राय सिंह पहले प्रथम मंजिल पर अपनी पुत्रवधु सुनीता के कमरे में पहुंचा. जहां उसने सुनीता पर एक के बाद एक कर 16 वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. उसके बाद वह दूसरी मंजिल पर कृष्ण तिवारी के कमरे में पहुंचा. वहां पहुचने पर उसने कृष्ण तिवारी पर 7, उसकी पत्नी अनामिका पर 22 व सुरभि पर 16 हमले किए. इतना ही नहीं राय सिंह ने मृतक कृष्ण की एक ओर बेटी पर भी हमला किया था, जोकि जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है.
पुलिस जांच में जुटी
राजेन्द्र पार्क में हुए इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो जरूर कर लिया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोई शख्स इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. एक पूरे परिवार को इतनी बेरहमी से कत्ल कर दे. हालांकि पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस हत्याकांड की वजह क्या थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gurugram crime news, Gurugram murder case, Gurugram news, Gurugram Police