होम /न्यूज /हरियाणा /Pension in Hariyana: जानिए कैसे मिलेगी हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन, हर एक बात को विस्तार से जानें

Pension in Hariyana: जानिए कैसे मिलेगी हरियाणा के बुजुर्गों को पेंशन, हर एक बात को विस्तार से जानें

वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2022 के तहत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को फायदा मिलेगा.

वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2022 के तहत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को फायदा मिलेगा.

Hriyana Pension Yojna 2022: वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2022 के तहत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग ...अधिक पढ़ें

हरियाणा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राज्य में किसी भी पति-पत्नी की आय 2 लाख से कम है और उनकी उम्र 60 साल हो गई है तो उनकी पेंशन बिना कोई आवेदन फॉर्म भरे शुरू हो जाएगी. खट्टर की ओर से ​दी गई यह जानकारी हरियाणा के बुजुर्गों के लिए वैलेंटाइन के तोहफे के जैसी थी. वृद्धावस्था में आर्थिक स्थि​ति को मजबूत रखने में पेंशन का बहुत बड़ा हाथ होता है. ऐसे में हरियाणा सरकार के इस फैसले का सभी दिल से स्वागत कर रहे हैं. वृद्धावस्था पेंशन को लेकर बुजुर्गों के बीच कई तरह के सवाल रहते हैं. ऐसे में आइए आपको हरियाणा पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं…

सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर

हरियाणा सरकार की ओर से चलाई जा रही पेंशन योजना का लाभ हरियाणा के सभी बुजुर्ग पुरुष और महिला उठा सकते हैं. वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2022 के तहत हरियाणा के सभी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को फायदा मिलेगा. वृद्धजन सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने के लिए बड़ी ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं. Haryana Old Age Pension Scheme के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. ऐसे में आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. इस वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 के तहत, 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को पेंशन के रूप में 2500 रुपये मिलेंगे.

पेंशन के लिए कुछ खास बातें
– आवेदक की उम्र 60 वर्ष या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए.
– हरियाणा ओल्ड एज पेंशन के तहत लाभार्थी को 2500 रुपये मिलेगी.
– पेंशन स्कीम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सम्मानीय जीवन देना है.
– हरियाणा ओल्ड एज पेंशन में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
– योजना की आवेदन प्रक्रिया राज्य के सीएससी जन सेवा केंद्रों पर भी उपलव्ध है.
– हरियाणा का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है.
– आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
– परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए.
– स्कूल द्वारा जारी किया गया DOB प्रमाणपत्र स्वीकार्य है.
– आवेदक निराश्रित होना चाहिए.
– राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं.

इन डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी
– आधार कार्ड
– आयु प्रमाण
– पहचान प्रमाण
– निवास प्रमाण
– आय प्रमाण
– राशन कार्ड
– बैंक पासबुक
– पेन कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– मोबाईल नंबर

Haryana Old Age Pension 2022 की स्थिति और लाभार्थी सूची socialjusticehry.gov.in पर जाकर चैक कर सकते हैं.

Tags: Hariyana, New Pension Scheme

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें