होम /न्यूज /हरियाणा /हरियाणा: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, कोहरा बना हादसे की वजह; बाल-बाल बचे

हरियाणा: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, कोहरा बना हादसे की वजह; बाल-बाल बचे

हादसे का शिकार हुआ हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का काफिला. (फोटो-ANI)

हादसे का शिकार हुआ हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का काफिला. (फोटो-ANI)

Haryana News: धुंध के चलते सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. पिछले ही महीने हरियाणा में डबवाली के सावंत खेड़ा गांव में को ...अधिक पढ़ें

चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार में घनी धुंध के कारण उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले की टक्कर हुई है. हिसार से सिरसा जाते वक्त देर रात अग्रोहा के नजदीक यह सड़क हादसा हुआ है. राहत की खबर यह है कि इस हादसे में दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बचे हैं लेकिन काफिले में सवार पुलिस कमांडो को चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार, काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो के अचानक ब्रेक लगाने के कारण गाड़ी टकराई है.

एक दिन पहले ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की केएमपी एक्सप्रेस-वे पर उनके सरकारी वाहन का ‘शॉक एब्जॉर्बर’ टूट गया था और वह भी इससे बाल-बाल बचे थे. घटना उस समय हुई थी जब विज पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए अंबाला कैंट से वह गुरुग्राम जा रहे थे. अंबाला कैंट से विधायक विज ने कहा था कि, “सौभाग्य से घटना के समय कार धीमी गति से चल रही थी.” विज ने इस हादसे की जानकारी ट्विटर ओर तस्वीर डालकर साझा की थी.

हरियाणाः धुंध की वजह से सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराई बाइक, एक भाई की मौत, दूसरा घायल

बता दें कि धुंध के चलते सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. पिछले ही महीने हरियाणा में डबवाली के सावंत खेड़ा गांव में कोहरे के वजह से बड़ा हादसा हुआ था. सुबह कोहरे के बीच वैन और ट्रक में भीषण टक्कर हुई थी. इससे वैन में सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई थी और 13 गंभीर रूप से घायल हुए थे. (भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Accident, Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें