हादसे का शिकार हुआ हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का काफिला. (फोटो-ANI)
चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार में घनी धुंध के कारण उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले की टक्कर हुई है. हिसार से सिरसा जाते वक्त देर रात अग्रोहा के नजदीक यह सड़क हादसा हुआ है. राहत की खबर यह है कि इस हादसे में दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बचे हैं लेकिन काफिले में सवार पुलिस कमांडो को चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार, काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो के अचानक ब्रेक लगाने के कारण गाड़ी टकराई है.
एक दिन पहले ही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की केएमपी एक्सप्रेस-वे पर उनके सरकारी वाहन का ‘शॉक एब्जॉर्बर’ टूट गया था और वह भी इससे बाल-बाल बचे थे. घटना उस समय हुई थी जब विज पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए अंबाला कैंट से वह गुरुग्राम जा रहे थे. अंबाला कैंट से विधायक विज ने कहा था कि, “सौभाग्य से घटना के समय कार धीमी गति से चल रही थी.” विज ने इस हादसे की जानकारी ट्विटर ओर तस्वीर डालकर साझा की थी.
#BreakingNews
हादसे का शिकार हुआ हरियाणा के डिप्टी #CM दुष्यंत चौटाला का क़ाफ़िला, बाल-बाल बचे दुष्यंत, घने कोहरे की वजह से हादसा.#DushyantChautala #Accident #Fog @Dchautala @RajLaveena pic.twitter.com/jr7maKQAhk— News18 India (@News18India) December 20, 2022
हरियाणाः धुंध की वजह से सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराई बाइक, एक भाई की मौत, दूसरा घायल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, Haryana news