हरियाणा की एलनाबाद विधानसभा सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण सीट है. यहां से इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) चुनाव लड़ रहे हैं. वे यहां मतगणना के नौंवे राउंड के बाद 4263 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां दूसरे नंबर पर बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal)पर चल रही है. यह सीट सिरसा जिले में आती है. यह एक ऐसी सीट है जिसपर इनेलो (INLD) का बहुत लंबे समय से कब्जा है.
इनेलो ने वर्ष 2000 के बाद से इस सीट पर हमेशा से जीत दर्ज की है. यह सीट पहली बार अभय सिंह चौटाला ने वर्ष 2009 में उपचुनाव में अपने नाम की थी. वर्ष 2014 में भी उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी पवन बेनीवाल को ही मात दी थी. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी उम्मीदवार बेनीवाल को 11,539 मतों से हराया था. यहां अभय सिंह चौटाला ने कुल मतों में से अपने नाम करीब 47 फीसदी मत अपने नाम किए थे.
वर्ष 2009 में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने एलनाबाद के साथ ही उचाना विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा और दोनों सीटों से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने एलनाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में उनके पुत्र अभय सिंह चौटाला ने इस सीट पर विजय हासिल की और इनेलो की विरासत संभाली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 12:52 IST