हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आखिरकार बीजेपी ने मना ही लिया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपना चौधरी ने हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया. इससे पहले, शुक्रवार को सपना चौधरी ने एक वीडियो जारी कर एचएलपी सुप्रीमो गोपाल कांडा (Gopal Kanda) और उसके भाई के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए हामी भरी थी. जिस पर बीजेपी (BJP) नेताओं के कड़े विरोध के बाद सपना ने फिर यू-टर्न ले लिया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपना चौधरी ने एचएलपी के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया.
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने सपना चौधरी की नाराजगी को दूर कर दिया है. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में पार्टी सपना चौधरी को किसी जाट बहुल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है.
बता दें, हरियाणा बीजेपी के कई बड़े नेता सपना चौधरी के वीडियो जारी करने से नाराज थे. इस वीडियो में सपना चौधरी ने हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा और उसके भाई के लिए चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया था. बीजेपी में रहते हुए एक वीडियो जारी कर गोपाल कांडा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से पार्टी में नाराजगी को लेकर चर्चा होने लगी थी कि इससे कैसे पार पाया जाए. इसके बाद हरियाणा बीजेपी के कुछ नेताओं ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को सपना चौधरी को मनाने के लिए लगाया. आखिरकार सपना चौधरी मान गईं और चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गोपाल कांडा के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया.
बता दें, सपना चौधरी फिलहाल बीजेपी की प्राथमिक सदस्य हैं और मनोज तिवारी के साथ पार्टी के कई कार्यक्रमों में नजर आती रही हैं. लेकिन, जिस तरह से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवारों, सिरसा शहरी सीट से गोपाल कांडा और रानियां विधानसभा सीट से उनके भाई गोविंद कांडा के चुनाव प्रचार का ऐलान किया था, वह बीजेपी नेताओं को नागवार गुजरा. वैसे भी सिरसा विधानसभा सीट पर बीजेपी को गोपाल कांडा के साथ ही एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में सपना चौधरी अगर गोपाल कांडा के समर्थन में उतरती तो बीजेपी के लिए मुश्किल हो सकती थी.
गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी को लेकर मीडिया में खूब चर्चाएं हो रही थीं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों इस हरियाणवी सिंगर को अपने पाले में करने के लिए एक के बाद एक फोटो रिलीज कर रहीं थीं. कांग्रेस पार्टी ने दावा किया था कि सपना चौधरी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुई हैं. वहीं अगले दिन दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सपना के साथ फोटो और वीडियो जारी कर कांग्रेस में शामिल होने का खंडन किया था. उसके बाद से सपना चौधरी लगातार मनोज तिवारी के साथ बीजेपी के सभाओं में देखी जा रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 19, 2019, 18:43 IST