Haryana Election: टिकट मिलने की टूटी आस, चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा, कहा- चुनाव तो हर हाल में लड़ूंगा
Written by:
Last Updated:
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रानिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
रणजीत सिंह चौटाला ने दिया इस्तीफा.सिरसाः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 67 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. ऐसे में अब नेताओं के बीच नाराजगी का दौर शुरू हो गया है. कोई बीजेपी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहा है तो कई अभी भी टिकट मिलने की आस में अपनी बस राजनीतिक पावर दिखाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने टिकट नहीं मिलने पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
सिरसा जिले के रानिया विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने ये कदम उठाया है. मंत्री पद त्यागते हुए उन्होंने कहा कि हर हाल में रानियां विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा. भाजपा ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. लेकिन मैंने ठुकरा दिया. रोड शो दिखाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करूंगा. भले ही किसी दूसरी पार्टी से लड़ूं या आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूं लेकिन लड़ूंगा जरूर.
रादौर विधानसभा से पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा को टिकट दिए जाने के बाद पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने भी पार्टी के पार्टी नराजगी जाहिर की है और पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया. नवीन गोयल से अपने समर्थकों के साथ भाजपा से दिया इस्तीफा. नवीन गोयल के साथ करीब एक दर्जन पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दिया. नवीन गोयल ने गुरुग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की. दूसरी पार्टी में जायेंगे या निर्दलीय लड़ेंगे इस पर सस्पेंस बरकरार. टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में बगावत.
बता दें कि इससे पहले रतिया विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें भी बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते ही नापा ने राज्य पार्टी प्रमुख मोहन लाल बडोली को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की बात कही. रतिया से इस बार पार्टी ने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है.
About the Author
Prashant Rai
प्रशांत राय पिछले 7 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. अलग-अलग संस्थानों के रास्ते ढाई साल पहले न्यूज 18 में पहुंचे, जहां अभी सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं. उपन्यास पढ़ने और टाइम पास करने के शौकीन हैं...और पढ़ें
प्रशांत राय पिछले 7 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. अलग-अलग संस्थानों के रास्ते ढाई साल पहले न्यूज 18 में पहुंचे, जहां अभी सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं. उपन्यास पढ़ने और टाइम पास करने के शौकीन हैं... और पढ़ें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें