Haryana News: हरियाणा सरकार ने सात आईएएस समेत 71 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने सात आईएएस, एक आईपीएस और 63 राज्य सिविल सेवा अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण (Transfer) एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश शुक्रवार को जारी किए गए हैं; वहीं, एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्थानांतरित किए गए आईएएस अधिकारियों में सोनीपत नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह भी शामिल हैं, जो अब सरकार के विशेष सचिव, हरियाणा सहकारिता विभाग के रूप में कार्य करेंगे.
वहीं, स्थानांतरित किये गए हरियाणा सिविल सेवा के अधिकारियों में अतिरिक्त उपायुक्त, रेवाड़ी और जिला संसाधन सूचना अधिकारी और जिला नगर आयुक्त आशिमा सांगवान शामिल हैं. अब सांगवान को सरकार का अतिरिक्त सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग बनाया गया है. जबकि अनुविभागीय अधिकारी (सिविल)-सह-अपर कलेक्टर, अंबाला छावनी निशु सिंघल को अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन, प्रारंभिक शिक्षा, हरियाणा के पद पर स्थानांतरित किया गया है. गुरुग्राम के सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ दहिया को रेवाड़ी का अनुमंडल अधिकारी (सिविल) बनाया गया है.
इसके अलावा आईएएस वजीर सिंह गोयत को मानवाधिकार आयोग में सचिव, डीआईजी सीआईडी आईपीएस शशांक आनंद को क्रिड का निदेशक, आईएसस राजीव रतन शुगरफेड का प्रबंध निदेशक, राजनारायण कौशिक को विशेष सचिव स्थापना, प्रतिमा चौधरी को लोकायुक्त कार्यालय में सचिव का अतिरिक्त जिम्मा, प्रीति को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन पीजीआई रोहतक और नेहा सिंह को जिला नगर आयुक्त सिरसा की जिम्मेदारी मिली है.
जमीन विवाद में फंसे फरार रतिया एसडीएम का भी ट्रांसफर
विजिलेंस के जाल में फंसे हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया के फरार एसडीएम भारत भूषण (SDM Bharat Bhushan) का हरियाणा सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है. उनको रतिया के SDM पद से हटाकर कला एवं सांस्कृतिक विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है. बता दें कि फतेहाबाद के रतिया में जमीन रजिस्ट्री के एक मामले में विजिलेंस ने भारत भूषण और उनकी पत्नी सरिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और वह फरार चल रहे हैं. गिरफ्तारी के डर से एसडीएम 23 दिसंबर से फरार हैं. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए फतेहाबाद के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई हुई है, जिस पर 3 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होनी है. यह जमीन रतिया में मिगलानी अस्पताल के पास लक्ष्मी ऑयल एवं कॉटन फैक्ट्री की है. जमाबंदी व फर्द में इस जमीन को गैर मुमकिन व कारखाना लिखा है.
.
Tags: Haryana Government, Haryana news, Haryana police, IPS Transfer
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल