सीएम ने प्रदेश में बढ़ते नशे की लत पर भी चिंता जताते हुए कहा कि सरकार इसके लिए सख्त कदम उठाने जा रही है. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़. पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee’s Birth Anniversary) के जन्मदिन पर हरियाणा में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में आयोजित किया जायेगा. प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. यह समारोह प्रदेश भर में जिला स्तर पर भी मनाया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मंत्री, विधायक व मंडल आयुक्त मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इसी प्रकार गृहमंत्री अनिल विज रोहतक में, शिक्षा मंत्री कंवर पाल करनाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सोनीपत में, बिजली मंत्री रणजीत सिंह फतेहाबाद में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश चरखी दादरी, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल नूह में जिलास्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
वहीं, संजीव कौशल के मुताबिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव झज्जर में, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा कुरूक्षेत्र में, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक भिवानी में और खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह यमुनानगर में आयोजित जिलास्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
सिरसा में रहेंगे गोपाल कांडा
इसी प्रकार अंबाला मंडल के आयुक्त अंबाला में, गुरुग्राम मंडल आयुक्त गुरुग्राम में, करनाल मंडल आयुक्त कैथल में, फरीदाबाद मंडल आयुक्त पलवल में, रोहतक मंडल आयुक्त पानीपत में, हिसार मंडल आयुक्त हिसार में रहेंगे. वहीं, विधायक गोपाल कांडा सिरसा में, विधायक डॉ अभय सिंह यादव महेंद्रगढ़ में, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रेवाड़ी और विधायक डॉ कृष्ण लाल मिडढा जींद में आयोजित सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Atal Bihari Vajpayee, Haryana news, Himachal pradesh