हैलीकॉप्टर में ऑक्सीजन स्तर गिरने से बिगड़ी अनिल विज की तबियत, सीएम मिलने पहुंचे अस्पताल.
चंडीगढ़. हरियाणा (Haryana) के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उनका ऑक्सीजन (Oxygen) का स्तर गिरने के चलते रविवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है. 13 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ रोहतक से चंडीगढ़ हेलीकॉप्टर में आने की वजह से उनकी तबियत बिगड़नी शुरू हुई. उसके बाद से लगातार उनका स्वास्थ्य बिगड़ता गया. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य मंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की है. चिकित्सकों के अनुसार गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत में अभी सुधार नहीं हुआ है. उनका ऑक्सीजन स्तर अभी भी कम चल रहा है. उन्हें अम्बाला से चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया है.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि विज को रविवार शाम यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने कहा कि डॉक्टरों का एक दल विज के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अस्पताल पहुंचकर विज का हालचाल लिया. डाक्टरों का कहना है कि उनका ऑक्सीजन लेवल अभी भी कम चल रहा है. उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद डॉक्टरों के एक पैनल की सलाह पर उन्हें भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि विज पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने रोहतक गए थे. वह मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से लौटे थे और इसी दौरान ऊंचाई पर होने के कारण उनके ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया था. इसके बाद उनको ऑक्सीजन की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
.
Tags: Anil Vij, Chandigarh news, Haryana news, Home Minister Anil Vij, Manohar Lal Khattar, Oxygen, PGIMER, अनिल विज
Chhipkali Bhagane ka upay: छिपकलियों से चाहिए छुटकारा, एक बार ये 6 तरीके भी आजमा लें, कहीं नहीं दिखेंगी दोबारा
WTC Final: तो आर अश्विन नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल, 2 दिग्गजों ने बताई वजह, ईशान को लेकर भी मतभेद
Vivo ने सस्ता किया अपना ये धाकड़ स्मार्टफोन, अब 12 हजार से कम में खरीदें, कैमरा-बैटरी सब है झक्कास!