खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से विपक्ष खट्टर सरकार पर हमलावर हो रखा है.
दिल्ली/चंडीगढ़. हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) के खिलाफ दर्ज हुए छेड़छाड़ के मामले में राजनीति अब पूरी तरह से गरमाने लगी है. संदीप सिंह के इस्तीफे के बाद हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) ने कहा कि संदीप ने इस्तीफा दे दिया है और अब इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद खेल मंत्री का पद छोड़ते हुए कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं. वे निष्पक्ष जांच चाहते हैं. संदीप सिंह ने मीडिया से कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए माहौल बनाया गया है.
संदीप ने कहा कि एक जूनियर कोच ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं. वे चाहते हैं कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होने चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. जांच रिपोर्ट आने तक वे नैतिकता के नाते अपना विभाग सीएम को सौंप रहे हैं. आगे फैसला सीएम को करना है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद हरियाणा की राजनीति का पारा चढ़ गया. सिंह की इस घोषणा के तत्काल बाद सीएम मनोहरलाल खट्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई.
बैठक में संदीप सिंह के मसले पर की गई चर्चा
इस बैठक में संदीप सिंह मसले पर गंभीर चर्चा हुई. बैठक में हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल और गृह सचिव समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. वहीं इस मसले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. उसने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. अब सभी की निगाहें सीएम की बैठक के मिनिट्स पर टिकी है.
चंडीगढ़ पुलिस ने इस धाराओं में दर्ज किया है मामला
उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर हाल ही में एम महिला कोच से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम संदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. महिला का आरोप है कि मंत्री संदीप सिंह ने उसको चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी पर बुलाकर छेड़छाड़ की थी. महिला कोच बाद में इस मामले को लेकर 30 दिसंबर चंडीगढ़ पुलिस हेड क्वार्टर गई थी. वहां उसने एसएसपी से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhupendra Singh Hooda, Chandigarh news, Delhi news, Haryana news, Haryana politics, Sandeep Singh