चंडीगढ़.हरियाणा में इन दिनों कोहरा, धुंध व बादलवाही की वजह से शीत ऋतु अपने पूरे शबाब पर है. कड़ाके की और हांड कंपा देने वाली ठंड अपना आगाज पूरे हरियाणा (Haryana) और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) पर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार 19 जनवरी से सूबे का मौसम पलटी मारने वाला है और हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में फिर से बारिश (Rain) की गतिविधियां होने वाली हैं. हरियाणा और दिल्ली में 19 जनवरी को सिमित स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं.
21 जनवरी को भी हरियाणा के कई जिलों में हल्की बरसात होने के आसार है. वहीं 22 और 23 जनवरी को बारिश की गतिविधियों में थोड़ी तेजी और बारिश रूक रूक कर पूरा दिन रहने की संभावनाएं हैं. 24 जनवरी को उत्तरी पूर्वी हरियाणा के जिलों पर ही प्रभाव जारी रहेगा और बादल वाही पूरे इलाके पर बनी रहेगी.
24 जनवरी को हरियाणा के केवल उत्तरी पुर्वी पंचकूला, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, जींद, सोनीपत, आदि जिलों और एक दो स्थानों पर बारिश की गतिविधियां रात्रि तक देखने को मिलेगी और बाद में 25 जनवरी को इस मौसम प्रणाली का प्रभाव पूर्वी राज्यों की ओर हो जाएगा और हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम साफ होने की संभावनाएं बन रही हैं.
ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावनाएं
इस मौसमी प्रणाली की वजह से हल्की से मध्यम और कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने की और कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है. बारिश की गतिविधियों के बाद आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और वातावरण में नमी की वजह से भारी मात्रा में कोहरा छाया रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Haryana weather
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया