होम /न्यूज /हरियाणा /Ind-Aus T20 Match: मोहाली मैच के टिकट की कीमत होगी यह, ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकेंगे बुक

Ind-Aus T20 Match: मोहाली मैच के टिकट की कीमत होगी यह, ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकेंगे बुक

मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर होगा मैच.

मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर होगा मैच.

India-Australia T20 Series: पीसीए अधिकारियों का कहना है कि मैच की टिकट की बिक्री 11 सितंबर से शुरू की जाएगी. स्टूडेंट्स ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

मोहाली. चंडीगढ़ के साथ सटे पंजाब के मोहाली जिले के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली मैच की तैयारियों का जायजा लिया. भगवंत मान के साथ राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और पीसीए प्रेसिडेंट गुलजार चहल भी मौजूद थे. मान ने मैच के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम करने को कहा है. इस दौरान मोहाली और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

वहीं मोहाली मैच के लिए क्रिकेट प्रेमी टिकट बिक्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका यह इंतजार अब खत्म हो गया है. पीसीए अधिकारियों का कहना है कि मैच की टिकट की बिक्री 11 सितंबर से शुरू की जाएगी. स्टूडेंट्स को मैच की टिकट 300 रुपये में मिलेगी. पीसीए अध्यक्ष गुलजारिन्द्र सिंह चहल ने बताया कि स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को अपना स्कूल आईडी कार्ड लेकर टिकट काउंटर पर आना होगा.

वहीं एनक्लोजर बाक्स लेवल-टू की टिकट दस हजार रुपये रुपये में मिलेगी. इसके अलावा पीसीए स्टेडियम में सिक्सर किंग युवराज सिंह और भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के नाम पर नए स्टैंड बनाए गए हैं. टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है.

टिकट का मूल्य

  • एलीट लांज लेवल-3            7500 रुपये
  • एनक्लोजर बाक्स लेवल-2    10,000 रुपये
  • एनक्लोजर बाक्स लेवल-1    7500 रुपये
  • हरभजन सिंह स्टैंड               5000 रुपये
  • वीआइपी ईस्ट ब्लाक-1        1500 रुपये
  • चेयर वेस्ट ब्लाक-1              1000 रुपये
  • वीआइपी वेस्ट ब्लाक-2        1500 रुपये
  • युवराज सिंह स्टैंड                 2000 रुपये
  • वीआइपी ईस्ट ब्लाक-2        1500 रुपये
  • स्टूडेंट                                 300 रुपये

Tags: Cricket, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें