चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने 2013 बैच के इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) धीरज कुमार सेतिया (Dhiraj Kumar Setiya) को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है. धीरज रोहतक के सुनारियां में तृतीय IRB में कमांडेंट के पद पर तैनात थे. निलंबन अवधि के दौरान वह पुलिस मुख्यालय पंचकूला में रहेंगे. खास बात यह है कि IPS धीरज सेतिया का 24 नवंबर को ही यहां पर तबादला हुआ है. इससे पहले वह कुरूक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (SP) भी रहे हैं.
गुरुग्राम में हुई करोड़ों रुपये की चोरी (theft of crores in Gurugram) के मामले में धीरज सेतिया जांच में शामिल नहीं हुए. जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन आदेश शुक्रवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जारी किए. जानकारी के मुताबिक, स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (STF) ने नोटिस भेजकर सेतिया को पूछताछ के लिए लगातार बुला रही थी, लेकिन वह नहीं पहुंच रहे थे. सरकार इस मामले में कड़े कदम उठाए और सेतिया के कदम को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की.
अल्फा कंपनी के ठिकानों पर हुई थी चोरी
दरअसल, गुरुग्राम में कुछ दिन पहले अल्फा कंपनी के ठिकानों पर अगस्त में चोरी हुई थी. इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर विकास लगरपुरिया का नाम भी सामने आया था. उस समय चोरी लाखों की बताई गई थी, लेकिन बाद में जांच STF को दी गई. इसमें पता चला कि चोरी लाखों की नहीं, बल्कि करोड़ों की हुई थी. STF की जांच शुरू होने के बाद दिल्ली के दो फाइनेंसरों ने करीब एक करोड़ से अधिक रकम और सोने के साथ सरेंडर कर दिया था. इस मामले में पूछताछ के बाद तीन डाक्टरों के नाम भी आए थे। जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल में बंद है.
एसटीएफ कर रही है मामले की जांच
खेड़कीदौला इलाके में करोड़ो की चोरी मामले में प्रदेश सरकार ने IPS अफसर को सस्पेंड कर खलबली मचा दी है. सीएम खट्टर की माने तो IPS धीरज सेतिया के खिलाफ तफ़्तीश चल रही थी और करोड़ो की चोरी में इंवॉलमेंट के चलते धीरज सेतिया को सस्पेंड किया गया है.
दरअसल एसटीएफ की तफ़्तीश में आईपीएस धीरज सेतिया का नाम आते ही हड़कंप मच गया. धीरज सेतिया को एसटीएफ बीते कई दिनों से इन्वेस्टिगेशन में शामिल होने का नोटिस जारी कर रही थी, लेकिन वह इन्वेस्टिगेशन में शामिल नही हो रहे थे. सीएम खट्टर की माने तो एसटीएफ ने करोड़ो की चोरी में 7 करोड़ रुपये तक बरामद किये गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gurugram crime news, Gurugram news, Gurugram Police