चंडीगढ़. किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा सरकार (Haryana Government) 6 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. यहीं नहीं किसान के खातों में 48 घंटे के भीतर भुगतान राशि आ जाएगी. दुष्यंत ने कहा कि देश के इतिहास में हरियाणा पहला राज्य है जो जौ फसल को एमएसपी पर खरीदेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि पंजीकृत किसानों की फसल के एक-एक दाने की खरीद होगी. किसान अपनी फसल ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं.
दुष्यंत ने कहा हरियाणा राज्य सरकार फसल खरीद सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है. हरियाणा में आगामी सीजन में छह फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी. इन फसलों में गेहूं, सरसों, दलहन और सूरजमुखी के साथ-साथ चना और जौ की फसल को भी शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की फसल खरीद के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी और इस बार 48 घंटे में किसानों के खातों में फसल की राशि डाली जाएगी.
‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं किसान
उप मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील है कि वे अपनी फसल का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं, ताकि उनकी फसल एक-एक दाना खरीदा जा सके. उन्होंने कहा कि फसल भुगतान के लिए इस बार किसानों को आई फॉर्म कटने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जैसे ही आढ़ती किसानों का J-फॉर्म काटेगा, उसके 48 घंटे में किसानों की फसल के भुगतान की राशि की अदायगी कर दी जाएगी. डिप्टी CM ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में पहले भी काम किया है और आगे भी किसान हितैषी कार्य जारी रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, Dushyant chautala, Kisan Aandolan