हैदराबाद, रांची के बाद चंडीगढ़ में भी ऑटो चालाक ने नाबालिग को किडनैप कर किया रेप

चंडीगढ़ में नाबालिग लड़की से रेप
अपने किराए के मकान में ले जाकर उसने उसके साथ रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया. सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) उर्मिला देवी ने कहा कि 27 नवंबर की घटना है. आरोपी और पीड़िता को सेक्टर 45 पुलिस (Police) को सौंप दिया गया है.
- News18 Haryana
- Last Updated: November 29, 2019, 5:36 PM IST
चंडीगढ़. शहर के रेलवे स्टेशन से नाबालिग बच्ची (Minor Girl) को ले जाकर रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. ऑटो चालक ने नाबालिग बच्ची को ले जाकर वारदात को अंजाम दिया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने आरोपी ऑटो चालक (Auto Driver) को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
राजकीय रेलवे पुलिस के मुताबिक एक लड़की घर से रेलवे स्टेशन आई थी. लड़की ने कहा कि उसे उसकी चाची ने छोड़ दिया है. इसके बाद वह एक ऑटो में जाकर बैठ गई. इसके बाद उसनने ऑटो चालक से कहा कि वह अकेली है. पीड़िता के अकेली होने की जानकारी मिलने के बाद चालक उसे किराए की जगह पर ले गया.
किराए के कमरे में ले जाकर किया रेपअपने किराए के मकान में ले जाकर उसने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. सब इंस्पेक्टर उर्मिला देवी ने कहा कि 27 नवंबर की घटना है. आरोपी और पीड़िता को सेक्टर 45 पुलिस को सौंप दिया गया है. इसके अलावा पोस्को के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.
यह भी पढ़ें- 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने के बाद भी गुरुग्राम बना हुआ गंदगी वाला शहर
यह भी पढ़ें- घर जा रहे शख्स को चाकू की नोक पर लूटा, अंगूठी, चेन व नकदी ले फरार हुए बदमाश
राजकीय रेलवे पुलिस के मुताबिक एक लड़की घर से रेलवे स्टेशन आई थी. लड़की ने कहा कि उसे उसकी चाची ने छोड़ दिया है. इसके बाद वह एक ऑटो में जाकर बैठ गई. इसके बाद उसनने ऑटो चालक से कहा कि वह अकेली है. पीड़िता के अकेली होने की जानकारी मिलने के बाद चालक उसे किराए की जगह पर ले गया.
Urmila Devi, Sub-Inspector, Govt Railway Police (GRP), Chandigarh: A girl was allegedly abandoned by her aunt on Chandigarh Railway Station. She then sat in an Auto Rickshaw and told the driver that she was alone. The auto driver took girl to his rented place and raped her. pic.twitter.com/ZVBt1yc1oq
— ANI (@ANI) November 29, 2019
किराए के कमरे में ले जाकर किया रेप
Loading...
यह भी पढ़ें- 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने के बाद भी गुरुग्राम बना हुआ गंदगी वाला शहर
यह भी पढ़ें- घर जा रहे शख्स को चाकू की नोक पर लूटा, अंगूठी, चेन व नकदी ले फरार हुए बदमाश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 29, 2019, 4:38 PM IST
Loading...