फरीदाबाद. केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price in Haryana) कम हो गयी है. वहीं, केंद्र के फैसले के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Government) ने भी वैट (VAT) कम दिया है. इससे राज्य में इस वजह से पेट्रोल और डीजल 12 रुपये सस्ता हो गया है. जबकि दिवाली के दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
फिलहाल हरियाणा के सिरसा में 97.73 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जो कि सबसे ऊंचे दाम हैं. वहीं, पानीपत में में पेट्रोल का प्रति लीटर भाव 95.16 रुपये है. यहां राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. इसके अलावा रेवाड़ी और अंबाला में पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 95.29 रुपये अदा करने पड़ रहे हैं. जबकि गुरुग्राम में 95.69, फरीदाबाद में 96.22, हिसार में 96.18, जींद में 95.88, करनाल में 95.39, पंचकूला में 95.67, , रोहतक में 95.77, सोनीपत में 95.63, यमुनानगर में 95.79, महेंद्रगढ़ में 95.87, कैथल में 95.79, पलवल में 96.21, झज्जर में 95.82 प्रति लीटर मिल रहा है. दिवाली से पहले यह हरियाणा में करीब 110 रुपये चल रहा था.
अगर डीजल की बात करें तो हरियाणा के सिरसा में यह 88.88 रुपये मिल रहा है, जो कि सबसे अधिक कीमत है. वहीं, पानीपत में एक लीटर डीजल के लिए सबसे कम 86.40 रुपये अदा करने पड़ रहे हैं. इसके अलावा अन्य जिलों यह 86.52 से लेकर87.94 रुपये लीटर मिल रहा है. बता दें कि मोदी सरकार के दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कटौती की थी. इसके बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये कम हो गए थे. इसके बाद राज्य सरकारों ने वैट कम करने का ऐलान किया था.
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bjp government, Diesel Petrol Market, Diesel Petrol New Rate Today, Diesel Petrol Price Reduced, Haryana Government, Petrol diesel price, Petrol New Rate