Haryana Corona Update: 24 घंटे में रिकॉर्ड 42 मौतें, 2197 नए केस

हरियाणा में कोरोना का कहर
अब तक हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 2291 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2020, 4:09 PM IST
चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना वायरस (Corona virus) ने अब कहर ढाना शुरू कर दिया है. तीन दिन में 90 से ज्यादा लोगों की मौत (Deaths) हुई है. वहीं, बुधवार को कोरोना (Corona) से 42 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 2197 नए केस रिपोर्ट हुए हैं.प्रदेश में अब तक की सबसे अधिक 42 मौतें एक दिन में हुई.
कहां कहां हुई मौतें
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को फरीदाबाद और पानीपत में 6-6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई की मौत हुई. रोहतक और भिवानी में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. गुरुग्राम, हिसार और फतेहाबाद में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई. वहीं रेवाड़ी और सिरसा में दो-दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. तो अंबाला, करनाल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, और जींद में 1-1 की मौत हुई. अब तक हरियाणा में कोरोना वायरस से 2291 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 3 दिन से हरियाणा के 15 जिलों में कम से कम एक आदमी की मौत हो रही है.
2197 नए केसबुधवार को प्रदेश में 2197 कोरोना के नए मामले भी मिले. वहीं 1972 ठीक भी हुए. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 20948 है. प्रदेश का रिकवरी रेट 89.65% हो गया है. पिछले 24 घंटे घंटों के दौरान गुरुग्राम में 661, फरीदाबाद में 485, हिसार में 147, सोनीपत में 100, रेवाड़ी में 93, रोहतक में 92, सिरसा में 80, करनाल में 72, भिवानी में 71, अंबाला में 63, पंचकूला में 58, झज्जर में 56, पानीपत में 55, जींद में 38, महेंद्रगढ़ में 27, कुरुक्षेत्र में 23, यमुनानगर में 17, कैथल और चरखी दादरी में 14-14 पलवल में 12, नुहं में 11 और फतेहाबाद में 8 मामले सामने आए.
ऑक्सीजन के सहारे 375 मरीज
फिलहाल हरियाणा में 375 ऑक्सीजन और 51 लोग वेंटिलेटर के सहारे भी भर्ती हैं. प्रदेश में 65 दिन के बाद मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है. प्रदेश में बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने लोगों को नियमों का पालन करने की अपील की है. वहीं मास्क ने पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.
कहां कहां हुई मौतें
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को फरीदाबाद और पानीपत में 6-6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई की मौत हुई. रोहतक और भिवानी में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. गुरुग्राम, हिसार और फतेहाबाद में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई. वहीं रेवाड़ी और सिरसा में दो-दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. तो अंबाला, करनाल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, और जींद में 1-1 की मौत हुई. अब तक हरियाणा में कोरोना वायरस से 2291 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 3 दिन से हरियाणा के 15 जिलों में कम से कम एक आदमी की मौत हो रही है.
2197 नए केसबुधवार को प्रदेश में 2197 कोरोना के नए मामले भी मिले. वहीं 1972 ठीक भी हुए. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 20948 है. प्रदेश का रिकवरी रेट 89.65% हो गया है. पिछले 24 घंटे घंटों के दौरान गुरुग्राम में 661, फरीदाबाद में 485, हिसार में 147, सोनीपत में 100, रेवाड़ी में 93, रोहतक में 92, सिरसा में 80, करनाल में 72, भिवानी में 71, अंबाला में 63, पंचकूला में 58, झज्जर में 56, पानीपत में 55, जींद में 38, महेंद्रगढ़ में 27, कुरुक्षेत्र में 23, यमुनानगर में 17, कैथल और चरखी दादरी में 14-14 पलवल में 12, नुहं में 11 और फतेहाबाद में 8 मामले सामने आए.
ऑक्सीजन के सहारे 375 मरीज
फिलहाल हरियाणा में 375 ऑक्सीजन और 51 लोग वेंटिलेटर के सहारे भी भर्ती हैं. प्रदेश में 65 दिन के बाद मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है. प्रदेश में बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने लोगों को नियमों का पालन करने की अपील की है. वहीं मास्क ने पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.