होम /न्यूज /हरियाणा /Kidnapping Case: कार सवार 4 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर किया व्यापारी का अपहरण, 5 महीने पहले भी लूटा था

Kidnapping Case: कार सवार 4 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर किया व्यापारी का अपहरण, 5 महीने पहले भी लूटा था

स्विफ्ट गाड़ी में आए चार बदमाशों ने मारपीट कर कारोबारी का अपहरण कर लिया.

स्विफ्ट गाड़ी में आए चार बदमाशों ने मारपीट कर कारोबारी का अपहरण कर लिया.

Hisar Kidnapping case: अपहरणकर्ताओं ने सुदर्शन से उसका मोबाइल नहीं लिया था. सुदर्शन की दुकान पर काम करने वाले कारिंदे प ...अधिक पढ़ें

हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में पुष्पा काम्प्लेक्स के बेसमेंट में जिस मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर पांच महीने पहले पिस्तौल के बल पर दुकानदार से सोने की चेन लूटी गई थी,  शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे इसी दुकान के मालिक का पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया गया. बदमाशों ने सुदर्शन से सोने की चैन, कड़ा लूट लिया और उसे खानक के पास छोड़कर फरार हो गए. दुकान पर काम करने वाले रजत ने बताया कि दुकान मालिक पटेल नगर के रहने करीब 50 वर्षीय सुदर्शन उस समय अपने घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन जैसे ही वह गाड़ी में बैठने लगे, पीछे से स्विफ्ट गाड़ी में आए चार बदमाशों ने मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया.

सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट चौकी और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुदर्शन के मोबाइल को ट्रेस करते हुए आरोपितों के पीछे लग गए. पुलिस ने तोशाम थाना को भी सूचित कर दिया. कुछ व्यापारी भी अपहरणकर्ताओं के पीछे लग गए. इसके बाद दमाश सुदर्शन को तोशाम के खानक के नजदीक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. सुदर्शन के पास उस समय मोबाइल था, जिससे वे अपने कारिंदो से भी बात कर रहे थे. इसके बाद वे वहां से तोशाम थाना पहुंचे. अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी टीम सहित रात 10 बजे के करीब तोशाम थाना पहुंचे और सुदर्शन को लेकर हिसार पहुंचे.

जैसे ही गाड़ी में बैठने लगे, पीछे से आई कार से निकले युवक –

मामले में वारदात स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुदर्शन अपनी पुष्पा काम्प्लेक्स स्थित दुकान को बढ़ाकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान वह शनि मंदिर के नजदीक खड़़ी अपनी आई-20 गाड़ी में बैठ ही रहे थे कि पीछे से एक स्विफ्ट गाड़ी आई, जिसमें तेजी से चार युवक निकले. करीब छह-छह फीट लंबे इन युवकों ने पहले तो सुदर्शन से मारपीट की और बाद में उसे गाड़ी में डालकर दिल्ली रोड की तरफ निकल गए.

पांच महीने पहले इसी दुकान पर हुई थी लूट की वारदात 

पांच महीने पहले पुष्पा काम्प्लेक्स स्थित जगदम्बा मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से चार बदमाश बंदूक के बल पर दुकान पर मौजूद रजत से साढ़े तीन तोले की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे. उस दौरान वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी.

कारिंदे को काल कर दी सूचना तोशाम में हूं

अपहरणकर्ताओं ने सुदर्शन से उसका मोबाइल नहीं लिया था. सुदर्शन की दुकान पर काम करने वाले कारिंदे पारस ने बताया कि शनि मंदिर के पुजारी ने आकर सूचना दी कि उनके दुकान मालिक सुदर्शन का अपहरण हो गया है. दुकान मालिक को काल की तो पहले तो बदमाशों ने फोन काट दिया था, जब बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया तो उन्होंने रात 9:28 बजे खुद काल कर बताया कि वे तोशाम थाना में है. पारस ने बताया कि सुदर्शन रोजाना काम्प्लेक्स के सामने गाड़ी करते थे, लेकिन शुक्रवार को वहां भीड़ थी, इस कारण काम्प्लेक्स पीछे गाड़ी खड़ी कर दी थी. एसआइ विनोद, प्रभारी, अर्बन एस्टेट थाना, हिसार ने बताया कि अपहरण की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. अपहरणकर्ता सुदर्शन को तोशाम के नजदीक छोड़ कर फरार हो गए. मामले में जांच की जा रही है.

Tags: Haryana police, Hisar police, Kidnapping Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें