होम /न्यूज /हरियाणा /Singhu Border Murder: तरनतारन का रहने वाला था मृतक लखबीर, माता-पिता ने गोद लेकर पाला था

Singhu Border Murder: तरनतारन का रहने वाला था मृतक लखबीर, माता-पिता ने गोद लेकर पाला था

सिंघू बॉर्डर पर युवक की हत्या. (सांकेतिक तस्वीर)

सिंघू बॉर्डर पर युवक की हत्या. (सांकेतिक तस्वीर)

Singhu Border Murder Case: दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास मिले शव की पहचान लखबीर सिंह के रूप म ...अधिक पढ़ें

सोनीपत. हरियाणा में सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच के पास एक युवक की सनसनीखेज तरीके से हत्या (Singhu Border Murder) कर दी गई है. वहीं, युवक की पहचान हो गई है और वह पंजाब का रहने वाला है. मृतक युवक का नाम लखबीर सिंह है और वह 35 साल का था. उसे उसके माता-पिता ने गोद लिया था. उसके जैविक पिता का नाम दर्शन सिंह है.

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने लखबीर को उस समय गोद लिया था, जब वह छह महीने का था. पुलिस जांच में सामने आया है कि लखबीर का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. दलित समाज से तालुल्क रखने वाला लखबीर पंजाब के तरनतारण के चीमा खुर्द गांव से था और मजदूरी करता था.

वहीं, पानीपत के डीएसपी हंसराज ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स की हत्या कर उसके शव को लटका दिया गया है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामले की जांच हर एंगल से की रही है, जो भी जानकारी सामने आएगी उसे बता दिया जाएगा. पुलिस से जब सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो के बारे में भी पूछा गया, जिसमें कुछ लोग मृतक व्यक्ति पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप लगा रहे हैं. इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Singhu Border: सिंघु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास युवक की हत्या कर शव बैरिकेड से लटकाया, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस

परिवार में कौन-कौन

लखबीर के माता-पिता की मौत हो चुकी है. उसकी एक विधवा बहन है. लखबीर शादीशुदा था. हालांकि उसकी पत्नी साथ नहीं रहती है. लखबीर की 8, 10 और 12 साल की तीन बेटियां हैं और तीनों अपनी मां के साथ ही रहती हैं. पुलिस जांच में लखबीर के खिलाफ कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है. साथ ही उसका किसी भी राजनीतिक दल से भी संबध नहीं था.

बेरहमी से की हत्या

शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों ने मुख्य मंच के पास युवक का शव लटका देखा, तो हड़कंप मच गया. युवक के शव को 100 मीटर तक घसीटा गया है. साथ ही एक हाथ काटने के बाद शव को लटकाया गया था, यही नहीं, युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं. शव मिलने से सुबह से ही आंदोलनकारियों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Tags: Farmer Death, Farmers Delhi Violence, Haryana Government, Haryana police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें