चंडीगढ़. 28 दिसंबर से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से हरियाणा (Haryana) में 31 दिसंबर तक मौसम साफ व खुश्क रहेगा. इसके साथ ही इन हवाओं के साथ पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा. बाद में बादल (Clouds) भी छाने के आसार हैं. इस कारण 1 जनवरी तक दिन और रात का तापमान इस सीजन के न्यूनतम स्तर को छू सकता है.
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण जहां देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घना कोहरा छाया है और शीतलहर चल रही है. कुछ राज्यों में रविवार रात को बारिश भी हुई. आगे भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.
12 दिसंबर से कड़ाके की ठंड ने दी थी दस्तक
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 दिसंबर की रात को कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी थी. 13 दिसंबर को दिन का तापमान 26 डिग्री से गिरकर 14 डिग्री पर आकर स्थिर हो गया था. यह तापमान 5 दिन तक लगातार स्थिर रहा. इस बीच रात का तापमान भी 4 डिग्री तक पहुंच गया था. 18 दिसंबर को विंड पैटर्न में बदलाव आ गया. उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के संग दक्षिणी हवाएं मिल गई. इस कारण दिन के तापमान का बढ़ना शुरू हो गया.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रहे बदलाव
ठंडी हवाएं चलने से हरियाणा राज्य में रात्रि तापमान में गिरावट व कहीं कहीं पाला जमने की संभावना है. 28 से 31 दिसंबर तक वातावरण में नमी की अधिकता के कारण अलसुबह व देर रात्रि के समय धुंध रहने की संभावना है. वहीं, रविवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई. दिसबंर की शुरुआत से अब तक मौसम में कई बार बदलाव आ चुके हैं. ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Weather Alert, Weather department, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : December 29, 2020, 06:55 IST