चंडीगढ़. हरियाणा में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते ज्यादातर हिस्सों में बादल (Clouds) छाए रहे. कई जगहों पर बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं हल्की बारिश (Rain) भी हुई. वहीं, प्रदेश के भिवानी जिले में कहीं-कहीं ओले भी गिरे. इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन-रात के तापमान में परिवर्तन हुआ. रोहतक का दिन का तापमान प्रदेश में सबसे कम 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले रात में भी बादल छाए रहे, जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में रात्रि तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 6 जनवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बना रहेगा और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, सोमवार की तरह मंगलवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव व अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं का असर देखने को मिलेगा. इससे प्रदेश में मंगलवार को गरज चमक व हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 6 जनवरी के बाद आमतौर पर मौसम खुश्क व सुबह के समय धुंध और रात्रि तापमान में गिरावट की संभावना है.
भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश की 164 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हैं. इसमें चंबा में 4, लाहौल स्पीति में 154, मंडी में 2, और शिमला में 2 सड़कों पर यातायात बाधित है. हिमाचल के रोहतांग में अटल टनल से 2 दिनों तक सामान्य वाहनों पर रोक लगा दी गई है.
सिर्फ आपातकालीन वाहनों को ही टनल से जाने दिया जाएगा. वहीं, अटल टनल रोहतांग और सोलंग नाला के बीच फंसे पर्यटक वाहनों को निकालने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा. 142 वाहनों को मनाली पहुंचाया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Weather Alert, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 05, 2021, 08:28 IST