हरियाणा में बरसात से ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो चार और पांच जनवरी को भी बरसात (Rain) हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ओले पड़ सकते हैं. वहीं रविवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक अधिक रहा. सबसे कम पारा भिवानी में 5.9 डिग्री आंका गया है, जबकि करनाल में 10.0 डिग्री रहा. सात जनवरी से रात का पारा तीन से पांच डिग्री तक फिर कम होने की संभावना है.
रविवार को गुरुग्राम में भी भारी बारिश हुई. दिनभर गुरुग्राम में 19एमएमए बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद साइबर सिटी की सड़कें जलमग्न नजर आई और लोगों को परेशानी दो-चार होते देखा गया. हालांकि एक बार ठंड में भी कमी महसूस की गई है. दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में खेती खासकर गेहूं, जौ और सरसों की फसलों के लिए यह बारिश बेहतर मानी जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार पांच जनवरी की रात तक पश्चिम विक्षोभ का असर रह सकता है. सात जनवरी से पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानों की ओर आएंगी और इससे प्रदेश में फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. इस दौरान शीत लहर चलेगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बरसात के बाद धुंध आने की संभावना है. छह और सात जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में धुंध गहरा सकती है. इससे दिन का तापमान भी कम आ सकता है.
वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1.1 एमएम बरसात हुई, जो सामान्य से 1015 फीसदी अधिक है. अमूमन इस अवधि में 0.1 एमएम बरसात होती है. खासकर जीटी बेल्ट में बरसात की सक्रियता अधिक रही. जबकि पश्चिम हरियाणा में बरसात न के बराबर रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 04, 2021, 07:35 IST