होम /न्यूज /हरियाणा /हॉकी लेजेंड से यौन उत्पीड़न का आरोप लगने तक; कुछ ऐसा रहा है संदीप सिंह का करियर

हॉकी लेजेंड से यौन उत्पीड़न का आरोप लगने तक; कुछ ऐसा रहा है संदीप सिंह का करियर

 पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र के पिहोवा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मनदीप सिंह को 5,314 मतों के अंतर से हराया था. (File Photo PTI)

पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र के पिहोवा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मनदीप सिंह को 5,314 मतों के अंतर से हराया था. (File Photo PTI)

Who is Sandeep Singh: खेल की दुनिया में ‘‘फ्लिकर सिंह’’ के नाम से मशहूर संदीप सिंह उन तीन खिलाड़ियों में शुमार थे, जिन् ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद निशाने पर आए हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने नैतिक आधार पर पद छोड़ दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को छवि खराब करने की कोशिश करार दिया है. सिंह ने तीन साल पहले ही अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. पूर्व ओलंपियन और कुरुक्षेत्र के पिहोवा से पहली बार विधायक बने संदीप सिंह ने उम्मीद जताई कि इस मामले की विस्तृत जांच होगी. अक्टूबर 2019 में अपने पहले चुनाव में पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी सिंह ने कुरुक्षेत्र के पिहोवा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मनदीप सिंह को 5,314 मतों के अंतर से हराया था.

राज्य की एक महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर 31 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके एक दिन बाद ही सिंह ने खेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान के पास प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग भी है. हालांकि उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा नहीं दिया है. सिंह पर महिला कोच को बंधक बनाने और धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- लड़की को 10 KM कार से घसीटा, फट गए सारे कपड़े, सड़क पर मिला शव- दिल दहला देगी ये दास्तान

न्यूज एजेंसी एएनआई ने संदीप सिंह के हवाले से कहा, मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी. मैं जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं.

संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला कोच ने अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. उसने कहा कि सिंह ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसे उम्मीद है कि कार्रवाई की जाएगी.

हॉकी लीजेंड से यौन उत्पीड़न के आरोपी मंत्री तक
खेल की दुनिया में ‘‘फ्लिकर सिंह’’ के नाम से मशहूर संदीप सिंह उन तीन खिलाड़ियों में शुमार थे, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019 के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था. सिंह के अलावा चुनाव मैदान में उतरीं पहलवान बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पार्टी के सिख चेहरे सिंह को बाद में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- Haryana Politics Heats Up: संदीप सिंह को लेकर बोले भूपेन्द्र हुड्डा, कहा-निष्पक्ष जांच होनी चाहिए

कुरुक्षेत्र के शाहबाद से आने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी 2006 में ट्रेन में गोली लगने के बाद पक्षाघात से ग्रसित हो गये थे और वह दो साल तक व्हीलचेयर के सहारे रहें. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और बाद में राष्ट्रीय हॉकी टीम में जोरदार वापसी की.

गोली लगने के घाव से उबरने और प्रशिक्षण के बाद सिंह ने 2008 के सुल्तान अजलान शाह कप में अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया और बाद में उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2009 में सुल्तान अजलान शाह कप जीता था.

वर्ष 2018 में, सिंह के जीवन पर आधारित ‘‘सूरमा’’ फिल्म बनी थी. यह एक ऐसे खिलाड़ी की प्रेरणादायक कहानी थी, जो एक दुर्घटना के बाद पक्षाघात से ग्रसित हो गया था, लेकिन उसने हार नहीं मानी और दमदार वापसी की. फिल्म में सिंह का किरदार पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने निभाया था. (भाषा के इनपुट सहित)

Tags: Haryana BJP, Sandeep Singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें