ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक महिला के शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मामले की की जांच शुरू कर दी गई है. महिला की पहचान आजाद नगर की रहने वाली मोनिका के रूप में हुई है.
ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए घूमने निकली महिला की गंगवा के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.. जीआरपी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली कि गंगवा के पास जोधपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है .
सूचना मिलने पर एसआई महेंद्र सिंहम मौके पर पहुंचे. शव की शिनाख्त आजाद नगर की रहने वाली 2 मोनिका के रूप में हुई. जांच में पता चला है कि महिला सुबह के समय घूमने निकली थी. रेलवे ट्रैक पर चलने के दौरान वह ईयरफोन लगाकर गाने सुन रही थी. इसी बीच ट्रेन आ गई और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है. महिला को एक बेटा भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 03, 2021, 08:41 IST