पत्नी अपने प्रेमी के साथ शादी कर वृंदावन में रह रही थी. सांकेतिक फोटो.
चंडीगढ़. पंजाब के पटिया जिले में पुलिस ने 8 शादियां करके ससुराल पक्ष से गहने और कैश लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन सहित 4 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. लुटेरी दुल्हन को लेकर हुए खुलासे ने दूल्हों से लेकर पुलिस (Police) तक के होश उड़ा दिए हैं. एक हफ्ते पहले पकड़ी गई इस लुटेरी दुल्हन का पुलिस ने HIV टेस्ट कराया था. आरोपी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. अब पुलिस उससे शादी करने वाले सभी दूल्हों का टेस्ट कराने जा रही है.
बता दें कि युवती अपने 3 साथियों के साथ गिरोह बनाकर युवकों को फंसाती थी. शादी के बाद युवती मारपीट और दहेज मांगने के आरोप लगाकर झगड़ा करती थी और फिर पंचायत बुला लेती थी. राजीनामे के बाद में वह मौका पाकर ससुराल परिवार के गहने और कैश लेकर भाग निकलती थी. इस काम में उसकी मां भी साथ देती थी. ठगे गए 8 में से 3 दूल्हे हरियाणा के हैं. पटियाला के जुलका इलाके में 9वें दूल्हे की तलाश के वक्त वह पकड़ी गई. जहां भी उसने शादी की, वहां सुहागरात के बाद एक हफ्ते रहकर आई. ऐसे में उसके द्वारा ठगे गए दूल्हों पर भी एड्स का खतरा मंडरा रहा है.
आरोपी महिला की उम्र 30 साल
आरोपी महिला हरियाणा के कैथल जिले की रहने वाली है और उसकी उम्र 30 साल है. आरोपी महिला की असली शादी 2010 में पटियाला में हुई थी, जिससे उसे तीन बच्चे हुए. उनकी उम्र अब 7 से 9 साल के बीच है. इसके बाद अचानक उसका पति गायब हो गया. इस दुल्हन ने पति से तलाक भी नहीं लिया. चार साल पहले उसने लुटेरी दुल्हन का धंधा शुरू किया, जिसके बाद पंजाब व हरियाणा में कुंवारे, तलाकशुदा या विधुर मर्दों को फंसाकर ठगी करने लगी.
नौवीं शादी करने की तैयारी में थी
यह लुटेरी दुल्हन 8 शादियां करने के बाद 9वीं शादी करने की तैयारी कर रही थी. इसके लिए वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ देवीगढ़ पहुंची थी. वहां पर ये सभी जुल्का थाना पुलिस के चंगुल में फंस गए. पांच दिन पहले पकड़े गए इस गिरोह से पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपितों ने पंजाब के अलावा हरियाणा में नेटवर्क फैला रखा था. वहां वे तलाकशुदा व 30 से 40 साल की आयु वाले कुंवारे लोगों को तलाशते थे.
.
Tags: Crime News, Marriage, Punjab Police
PHOTOS: खतरनाक रूप में बदला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’, मानसून पर डालेगा असर, वैज्ञानिकों ने ये कहा
Satyaprem Ki Katha Cast Fees: कियारा-कार्तिक पर लगा 29 करोड़ का दांव! गजराज राव-सुप्रिया पाठक भी नहीं हैं पीछे
Box Office पर फिसड्डी साबित हुए ये 6 स्टारकिड्स, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, 1 की तो सारी फिल्में रही FLOP